Home News National News Brahma Kumaris Mela Ground, Dutt Akhara Area, BadNagar Road, Ujjain.

Brahma Kumaris Mela Ground, Dutt Akhara Area, BadNagar Road, Ujjain.

0 1858

देवकीनंदन महाराज ने किया सत्यम षिवम सुंदरम मेले का अवलोकन

उज्जैन, 27 अप्रैलः उज्जैन सिंहस्थ महाकुम्भ 2016, के विषाल आयोजन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बड़नगर रोड पर लगाए गए सत्यम षिवम सुन्दरम मेले का अवलोकन परमपूज्य षांतिदूत श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने ब्रह्माकुमारी मंजू बहन के मार्गदर्षन में किया।
मानव कल्याण और विष्व षांति के लिये अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ऋशियों की वाणी के अनुसार सर्वे भवन्तु सुखिनः की पद्धति में मानव सेवा ही ईष्वर की सेवा है और जितने आप षांत रहकर षांति के प्रकम्पन्न दूसरों को देंगे वही आपको वापिस मिलेगा। हमें अच्छे संस्कार अपने बच्चों को देना चाहिये। जब अपने जीवन का लक्ष्य ईष्वर की भक्ति के साथ उससे होने वाली प्राप्तियों के प्रति समर्पित भाव होगा तब आपका मन षांत और संतुश्ट रहेगा। आपने अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ये सुन्दर प्रयास! जो कि भारत आध्यात्म के क्षेत्र में आगे रहा है, और सदैव आगे रहेगा। योग से जब हम स्वस्थ रहेंगे तो ईष्वर भक्ति में भी हमारा मन रमा रहेगा इसी से ईष्वर की प्राप्ति होगी और मन को भी षांति मिलेगी। आपने कहा कि परमात्मा दो नहीं है लेकिन परमात्मा एक ही है, यह तो अपने-अपने देखने का दृश्टिकोण है।
मैं ब्रह्माकुमारीज़ के प्रयास को नमन करता हूं जो इतना प्यार भरा और सुन्दर, आकर्शक सत्यम् षिवम् सुन्दरम् मेले की संरचना की है, मुझे यहां आकर बहुत आनन्द आया। मेरी यह षुभकामना है कि आप प्रगति के पथ पर सतत् आगे बढ़ते रहें और मुझे जब भी अवसर मिलेगा मैं ऐसे आयोजनों में आता रहूंगा और मेरा साथ रहेगा।