Home News
news

0 3060

गांधीनगर की फुलवारी - श्रोतागण

गार्ड ओफ ऑनर

स्वागत प्रवचन करते हुए कैलाश दीदी
सन 1937 से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्व विध्यालय के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्माबाबा के साथ रहते 80 साल की लम्बी राजयोग तपस्या के बल से आज 101 वर्ष की आयु में भी समग्र विश्व के 147 देश में आध्यात्मिक क्रांति के लिये कटीबद्ध सेवाकेंद्रो का सक्रियता से आदर्श संचालन करते मुख्य प्रशासिका विश्व वंदनिय दादी जानकीजी गांधी बापु के गुजरात के केपिटल गांधीनगर में 6 फरवरी को विशेष पधारे थे ।
आदरणीय दादीजी के स्वागत में गांधीनगर सेक्टर-28 स्थित सेवाकेंद्र के आगे बहुत बडा 30 फीट X 20 फीट के स्टेज के साथ 1,000 कुर्सी में बैठ सके उतना बडा मंडप और दुसरी और ब्रह्माभोजन के लिये भी बहुत बडा मंडप बनवाया गया था । पुरा सेन्टर रोशनी से सजाया गया था । दोपहर के बाद दादीजी का आगमन हुआ, दो नन्ही परीओं सहित भव्य स्वागत किया गया ।

दादीजी काफि समय के बाद गांधीनगर सेवाकेंद्र पर पधारे थे अत: उन्होने बडी रुची से बाबाका कमरा, दादीजी का कमरा, सेंटर के तीनो मजले पर स्थित सभी वीआईपी रुम्स,क्लास रुम, पीस पार्क होल आदि देखा । तत्पश्चात दादीजी के अचानक लोटरी के रुप में आगमन में आमंतत्रित वीआईपी की उपस्थिति में स्वागत केक काटी गयी ।

उसके बाद प्यारी दादीजी के स्टेज पर पधारने पर उपस्थित 800 जितने ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने अपनी जगह पर खडे होकर गार्ड ओफ ऑनर दिया । स्टेज पर दादीजी, हंसाबेन, राजयोगिनि सरलादीदी, बी.के. अमरबेन दादीजी की साथी सभी बहन भाईओ का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । गांधीनगर सेवाकेंद्र संचालिका बी.के.कैलाश दीदी ने स्वागत प्रवचन किया ।

आध्यात्मिक अनुशासन के हिमायति दादीजी ने अपना वक्तव्य शुरु करने के पहले सभीको ओम शांति महामंत्र का तीन बारी उच्चारण कराया तब वाकेही विश्व रचयिता परमपिता परमात्मा शिवबाबा अपना परमधाम छोड कर नीचे धरा पर उतर आया हो ऐसा अहेसास हुआ था । दादीजी ने देश के राष्ट्रपिता गांधी बापू को खास याद किया । साथ ही साथ सहन शक्ति, समाने की शक्ति और समेटने की शक्ति पर भार रखते हुए सदा उमंग उत्साह और राजी खुशी में रहनेका आशीर्वाद भी दिया था ।
ईस मौके पर राष्ट्रपति एवार्ड विजेता,बी.के.पुरणभाई यादव(पी.एस.आई. रेल्वे पोलीस ) एवम उपस्थित अन्य वीआईपीज का दादीजी ने स्वागत सन्मान किया गया । अंत में दादीजी ने अपनी व्यापक जागृति एवम खुल्ले दिव्य नेत्रो की योगयुक्त, विदेही तथा वरदानी द्रष्टी से सभी को योगाभ्यास भी कराया । कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबा की याद में बनाया देवी देवताओं को भी दुर्लभ ब्रह्माभोजन बडे प्यार से स्वीकार किया। और दादीजी से भेंट की खुशी का ईजहार करते हुए सभी ने मिलकर खुब गरबा भी किया । ​
​​

0 1796

National Convention on ‘Satyamev Jayate, Ahimsa Parmodharm & Shrimad Bhagawad Gita’ Concludes

Puri, February 5 & 6 : A National Convention on “Satyamev Jayate  Ahimsa Parmodharm and Shrimad Bhagawad Gita” was organized and hosted by Jagannath Puri Sub-Zone of Brahmakumaris at its Godly Rajyoga Retreat Centre (GRC), Puri Sea Beach on Sunday, 5th February 2017.

A galaxy of eminent scholars, academicians, and spiritualists who addressed three sessions of convention, includes  Rajyogi B.K. Brijmohan  Addl. Secretary General of Brahma Kumaris; Dr. Pushpa Pandey  Eminent Gynaecologist  & Gita Scholar;  Prof. Harekrushna  Satapathy  Former Vice Chancellor, Tirupati National Sanskrit University;  Prof. Alekh Chandra Sarangi Former Vice Chancellor, Shri Jagannath Sanskrit  University,Puri;   Prof Binayak Rath, Former Vice Chancellor, Utkal University; Bro. Jagadananda, Former Information Commissioner, Govt. of Odisha; Prof. Radha Madhab Dash,  Vice Chancellor, Shri Jagannath Sanskrit   University, Puri; Prof. Surendra Mohan Mishra  HOD, Sanskrit, Pali & Prakit ,Kurukshetra University, Haryana; Rajyogini B.K.Dr.Nirupama Director,Godly Rajyoga Retreat Centre, Brahma Kumaris  Sub Zone, Puri and   B.K.Dr.Prasanna Kumar Sr.Paediatric  Specialist & Retd. CDMO, among others.

Almost all were unanimous in their opinion that the war as described in Gita was symbolic of inner conflict which every human being has to resolve by following Gita as  master guide.

puri3 puri7

puri2

0 1197

आत्म सशक्तिकरण के लिए आध्यात्म ज्ञान आवश्यक – पारसचंद जैन
sv2

sv3

आबूरोड, 4 फरवरी, निस.। ब्रहमाकुमारीज संस्था में आत्मा के सशक्तिकरण के लिए परमात्म ज्ञान कितना जरूरी है विषय को लेकर तीन दिवसीय विशेष मैडिटेशन रिट्रीट का उद्घाटन मध्यप्रदेश के उर्जामंत्री पारसचंद जैन ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

इस दौरान मंत्री पारसचंद जैन ने कहा कि स्वयं को पहचान ने के लिए परमात्मा का ज्ञान जरूरी है । परमात्मा के ज्ञान से ही मनुष्य अपने अंदर की शक्तियों को पहचान सकता है और अपनी आत्मा और स्वयं को सशक्त बना सकता है । मंत्री ने कहा कि संस्था द्वारा मनुष्य जीवन के लिए आवश्यक स्वंय के लिए चितंन के विषय को लेकर जो यह आयोजन किया जा रहा है वह सराहनीय है । उन्होने कहा कि आज के युग में मनुष्य के पास स्वयें के लिए सोचने और कुछ करने का समय नही है ऐसे में संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे वे मानव सेवा में अतिउत्तम कार्य है ।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि भगवान धरती पर अवतरित होकर मनुष्य को खुद की शक्तियों का अनुभव करा रहे है पर आज की भौतिकता भरी जिदंगी में मनुष्य के पास खुद के लिए समय नही है वे उन चीजें के पीछे भाग रहा है जो उसकी है ही नही इसलिए मनुष्य को अब खुद के लिए भी कुछ समय निकालकर परमात्म का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ।

0 3852

bus

bus1

bus3

bus4

आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में आयोजित व्यापार एवं उद्योग प्रभाग सम्मेलन का  उद्घाटन संस्था के संयुक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी रतनमोहनी जी के पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ I इस सम्मेलन में सारे भारत देश से 5000 से भी अधिक व्यापारी एवम उद्योगपतियों भाग लिया I

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए दादी रतनमोहनी जी ने कहा कि वर्तमान समय संसार में सुख के साधन होते भी सब अशांति महसूस कर रहे है I जिसके  लिये सभी भिन्न भिन्न प्रयत्न कर रहे है I मनुष्य अपने ख़ुशी बाह्य भौतिक पदार्थों में ढूंढ रहा है, लेकिन आतंरिक ख़ुशी अनुभव करने के लिए आत्म अनुभूति एवं परमात्म अनुभूति करने की जरुरत है व्यापार एवं उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। परन्तु धन कमाने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा हम सात्विकता और आध्यात्मिकता के लिए इसका उपयोग करें इससे व्यापार में सफलता होगी। राजयोग ध्यान जीवन में उंचाईयों पर ले जाता है। इसलिए राजयोग को जीवन में उतारने के लिए प्रयास करना चाहिए। 

 

सम्मेलन में अतिथियों को सम्बोधित करते हुए प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके योगिनी बहन ने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ साइंस और टेक्नोलॉजी भी एडवांस हो गई है लेकिन साथ–साथ जीवन तनावयुक्त हो गयी है, इसलिए हमें अपने जीवन में आध्यात्मिकता को शामिल करना चाहिएI उद्योग में योग शब्द समाया हुआ हुआ है इसका साथ उन्होंने सभी मेहमानों को राजयोग का अभ्यास की करवाया । ब्रह्माकुमारी गीता बहन, मुख्यालय संयोजिका,व्यापार और उद्योग प्रभाग, ने सभी आये हुए मेहमानों का स्वागत किया I साथ में संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी I

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्राता अन्ना साहेब चाकोटे, प्रसिद्द उद्योगपति, कोल्हापुर ने अपने वक्तय  में ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्य की सराहना  करते हुए शुभ भावना व्यक्त की जैसे बिजनेसमैन अच्छी बिज़नेस के लिए हमेशा तैयार रहना है, वैसे ही यहाँ से हमें जो उर्जा और शिक्षा मिलेगी, वह हम अपने में भरकर, सुख शांति का अनुभव करके फिर इस उर्जा का उपयोग हमारे समाज, कंपनी तथा देश के लिए करेंगेI

सम्मेलन में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक सैनिकों की गोलाबारी के दौरान शहीद हुए बांसवाड़ा(राजस्थान) का जवान हर्षित भदोरिया तथा उरी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हुए राजसमंद(राजस्थान) के राजवा गांव के हवलदार निम्बसिंह रावत  के परिजनों को व्यापार एवं उद्योग की ओर से एक एक लाख के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके योगिनी ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सहयोग राशि प्रदान गर्व की बात है ताकि लोगों को सेना के प्रति रूझान पैदा हो सके। इसलिए ऐसे प्रयास करना चाहिए।

0 1857

माउंट आबू : आज भारत अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह उत्सव राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है। 26 जनवरी 1950 भारतीय इतिहास में इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान, इसी दिन अस्तित्व मे आया था और भारत पूर्ण गणतंत्र देश बना। देश को गौरवशाली देश बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया उन्हें 26 जनवरी दिन याद किया जाता और उन्हें श्रद्धाजंलि दी जाती है।shantivan4

shantivan5

shantivan3

ब्रह्माकुमरिज के मुख्यालय शांतिवन में मनाया गया 68वाँ गणतंत्र दिवस
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान के साथ ब्रह्माकुमरिज के मुख्यालय शांतिवन में मनाया गया। संस्थान के संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके रतनमोहिनी दादी, राजयोगिनी बीके ईशू दादी, महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर, राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, राजयोगी बीके भूपाल भाई समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तिरंगे को सलामी कर ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता का सच्चा अर्थ सभी को बताया । इस अवसर पर देश के कई हिस्सों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0 1775

‘Joining Hands, Linking Minds’ – A Vision for an Accident Free World!

A Human Chain for Road Safety Awareness was organized by Brahma Kumaris and Transport & Travel Wing (RERF) on Sunday 22nd January 2017. The campaign witnessed a partaking of more than 5000 participants including students from 30 schools, 21 colleges, members of approximately 20 NGOs, fire brigadiers and several members of the Brahma Kumaris organization, representing common masses. The event was inaugurated by well-known celebrities and TV artists – Anas Rashid, Ali Khan, Arun Kadam, Nikhil Rane (World famous Whistler), Abhijeet Rane (Social Worker), Ramchandra Dhavale (ACP).

BK Sis. Divya Prabha, Vice Chairperson of the Transport And Travel Wing (RERF) highlighted the importance of a deep connection between our Mental state with Road Accidents and how spirituality plays a key role in our psychological and intellectual well being.

The inaugural event was held at Prabhu Upvan, Borivali East; where the dignitaries were warmly welcomed. The program was also graced by Principals & Teachers of various schools and colleges and several other guests. The inaugural function was commenced with a candle lighting ceremony followed by a flag hoisting at the Apex of the Human Chain. Balloons were released in the air with road safety slogan danglers. The Human chain covered a stretch of over 5 kms from Shimpoli, Borivali upto Patkar College, Goregaon. It was indeed a remarkable sight to view enthusiastic participants in caps and sash, reciting the road safety slogans and reminding the society to obey traffic rules.
borivali2

borivali3

0 2582
पिताश्री प्रजापिता ब्रह्माबाबा की 48वीं पुण्य तिथि बुधवार 18 जनुअरी 2017 को ‘विश्व शान्ति दिवस’ के रूप में विश्व भर में मनाया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउंट आबू  तथा आबू रोड में विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें भारत समेत कई देशों के हजारों ब्रह्माबत्सों  ने ब्रह्मा बाबा के समाधी पर जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
pandav bhawan2 pandav bhawan3
संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी  समेत देश विदेश के सभी वरिष्ठ भाई बहनों ने मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

0 1620

yogaday
Delhi: Former Dy. Prime Minister and BJP leader L.K. Advani has suggested that the RSS, with which he has been associated for long, should emulate the example of ‘Prajapita Brahma Kumaris’ and give more space to women in leadership role.

Sidelined by the BJP in the official league of ‘Margdarshak’ (supreme guides), senior parliamentarian LK Advani today suggested to the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) to give more space to women in its ranks.

Advani was speaking at the 48th ascension anniversary of spiritual leader Pitashri Brahma, the founder of Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya in New Delhi today.

yogaday2

yogaday3