Home Archives 2016 June 4

Daily Archives: Jun 4, 2016

0 1775

नई दिल्ली, 31 मई : आज ” विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ” के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल प्रभाग and Lok vihar centre and connected centres द्वारा ” राजयोग द्वारा व्यसन मुक्ति ” शीर्षक के अंतर्गत आज प्रातः सकूरपुर क्षेत्र में एक आध्यात्मिक सामूहिक यात्रा का शुभारम्भ स्थानीय adhyaksh Resident Welafre Association , brother pravin kumar ji and Dr M D Gupta ने झंडी दिखाकर की i इस यात्रा में ब्रह्मकुमारी संस्था के सैकड़ो सदस्यों द्वारा नशा विरोधी बैनरों और तख्तियों द्वारा सकूरपुर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रो में जन जागृति के लिए लगभग दो घंटे तक चलाया गया I जागो जागो – नशा को त्यागो, नशे का जो हुआ शिकार – उजड़ा उसका घर परिवार और सन्डे हो या मंडे – नशे को मारो डंडे जैसे नारे भी गूंजे I
यह यात्रा संस्था के देशव्यापी अभियान ” मेरा भारत, व्यसन मुक्त भारत ” का एक हिस्सा है I इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक रूप से शराब , तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने विभिन्न उत्पाद , नशीले पदार्थो जैसे व्यसनों के दुष्परिणाम के प्रति जन -जागरूकता को बढ़ाने, विश्व स्वास्थ्य संगठन के तम्बाकू विरोधी सन्देश को जन-जन तक फ़ैलाने एवं स्थानीय जनता को स्वस्थ्य आदतों व् सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना है I Senior brahmakumaris brothers and sisters , BK Meera, Dr Manju Gupta, BK Laxmi, Dr Reena Tomar and many others were present.
इसके अतिरिक्त आज शाम खाटू श्याम पार्क, सब्जी मंडी, सकूरपुर में 4 से 6 बजे , राजयोगी डाक्टरों द्वारा सम्पूर्ण व्यसन मुक्त जीवन बनाने हेतु निःशुल्क परामर्श, व्यसन मुक्त प्रदर्शनी एवं ज्ञान योग प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिससे सेकड़ो क्षेत्रीय जनता ने लाभ लिया एवं नशा मुक्त जीवन जीने की दृढ प्रतिज्ञा किया I शाम 6 बजे से एक विशेष सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री जीतेन्द्र सिंह तोमर जी के द्वारा किया गया I अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने संस्था के सामाजिक उथ्थान कार्यो की सराहना करते हुए समय प्रति समय ऐसा कार्यक्रम करने में सहयोग देने की भी बात कही I मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्था के महिपालपुर सेवाकेंद्र की निर्देशिका राजयोगिनी अनुसूया द्वारा सहज राजयोग के प्रयोग से व्यसन मुक्त जीवन जीने की कला विषय पर गहराई से प्रकाश डाला गया I
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के डॉ. रीना तोमर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनता को व्यसन के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए, नशा मुक्त जीवन जीने के व्यवहारिक और आध्यात्मिक तौर-तरीके सिखाए गए I वहीं फेफड़े संक्रमण संस्थान के निर्देशक डॉ. एस. के. गुप्ता ने भी अपने अनुभवयुक्त विचारों को उपस्थित जनसमूह से साझा किया I वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम. डी. गुप्ता ने जीवन के व्यवहारिक ज्ञान द्वारा व्यसन मुक्त खुशनुमा जीवन जीने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी I ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) के डॉ. उषा किरण द्वारा राजयोग मैडिटेशन के सफल प्रयोग द्वारा नशा मुक्त जीवन बनाए जाने के ऊपर किये गए रिसर्च प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया I
सभा में उपस्थित जनसमूह ने शराब, नशीले पदार्थो और तम्बाकू के इस्तेमाल न करने की दृढ प्रतिज्ञा ली I
और अंत में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के लॉरेंस रोड सेवाकेंद्र के संचालिका राजयोगिनी लक्ष्मी जी द्वारा उपस्थित सभा को राजयोग मैडिटेशन की गहन अनुभूति कराया गया, जिसने सभा में उपस्थित जनसमूह को कुछ समय के लिए मंत्रमुग्ध कर दिया I