आबूरोड – शांतिवन में शिक्षा प्रभाग की ओर से दीक्षांत समारोह का आयोजन
आबूरोड | ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि मूलनिष्ठ समाज का निर्माण मूल्य शिक्षा के द्वारा ही किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों से मूल्य आधारित पाठयक्रमों में युवाओं का रूझान तेजी से बढ़ रहा व्यक्त किये। वे शुक्रवार को संस्था के शिक्षा प्रभाग की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में मूल्यों को लागू करने से ही युवाओं में मूल्यों के लिए प्रेरित किया जा सकता है। क्योंकि बिना मूल्यों के मनुष्य का जीवन अधूरा है। यशवन्तराव चौहान खुला विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ उमेश राजबब्बर ने कहा कि इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ जब चार विभिन्न विश्वविद्यालयों के गणमान्य व्यक्ति एक दीक्षांत समारोह में एक ही मंच पर मंचासीन हो। लगभग चार सौ शिक्षार्थियों को इस समारोह में डिग्री तथा मैडल से सम्मानित किया गया।