Home News National News आबू रोड में महाशिवरात्रि महोत्सव: बर्फानी बाबा के दर्शन

आबू रोड में महाशिवरात्रि महोत्सव: बर्फानी बाबा के दर्शन

0 4134

महाशिवरात्रि महोत्सव मेले का हुआ आगाज, शहर में निकली शिवसंदेश रैली

आबू रोड । महाशिवरात्रि पर्व पर कई दिनों से सजाये जा रहे शांतिकुंज पार्क में शिवरात्रि महोत्सव मेले का आगाज हो गया। महाशिवरात्रि महोत्सव मेले से पूर्व शहर में नासिक से आयी शिवदर्शन एक्सप्रेस तथा सर्व आत्माओं की झांकी सजाकर रैली निकाली गयी। जगदेव होटल से प्रारम्भ होकर पारसीचाल होते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के पश्चात शांतिकुंज में समाप्त हो गयी। बड़ी संख्या में आये संस्था से जुड़े लोगों ने हाथों में लिये शिवध्वज, और स्लोगन के जरिये ईश्वरीय संदेश दिया गया।
समारोह का उदघाटन करने आयी जिला प्रमुख पायल परशुराम पुरिया ने कहा कि परमात्मा शिव सबकी बुराईयों को समाप्त कर अच्छाईयों को भरने वाले है इसलिए इस शिवरात्रि पर परमात्मा पर अपनी बुराईयों को अर्पण कर दें। यही मेले का उददेश्य है। शहर में लगा यह महोत्सव लोगों की जिन्दगी में एक मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में सस्था प्रमुख राजयेागिनी दादी जानकी ने कहा कि आज मायावी रूपी अजगर पूरी मानवता को निगल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम परमात्मा की याद में रहकर बुराईयों से स्वयं को मुक्त करें तथा जीवन में सुख शंाति के लिए परमात्मा शिव के श्रीमत पर चलें। यह शिवरात्रि महोत्सव इसी उददेश्य के साथ लगाया गया है। शहर के बीच होने के कारण लोगों को बाबा अमरनाथ के दर्शन करना आसान होगा।
संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी तथा संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि महाशविरात्रि पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन तो होंगे ही साथ में आस पास के लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया है। जिसमें रक्तदान, आयुर्वेद, नशामुक्ति के लिए भी कैम्प आयेाजित किये जायेंगे। आबू रोड पालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पालिका के सहयोग से संस्था ने बहुत अच्छा प्रयास किया है इससे लोगों में नयी चेतना आयेगी।
संस्था के सूचना निदेशक बीके करूणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, शांतिवन के मुख्य अभियन्ता बीके भरत, बीके आत्म प्रकाश, बीजेपी के नगरध्यक्ष राजेन्द्र गोयल, सदर थानाधिकारी, बीएस मेमोरियल के प्रमोद चौधरी समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही बीजेपी अरुण परशुराम पुरिया, बीके रामसुख मिश्रा, बीके देव, बीके भानू, बीके मोहन, बीके कोमल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह है आकर्षण का केन्द्र: अमरनाथ की बर्फीली गुफा, दुनिया को निगलता मायावी अजगर, 12 ज्योतिर्लिंग, कुम्भकर्ण की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।
मेले में यह भी: पानी बचाओ, बिजली बचाओ, बेटी बचाओ सशक्त बनाओ, उर्जा संवर्धन, स्वच्छता अभियान, अनुभूति कक्ष भी बनाया गया है।