Home News National News आबू रोड – संगम भवन में मनाया गया शिवरात्रि : दादी जानकी...

आबू रोड – संगम भवन में मनाया गया शिवरात्रि : दादी जानकी ने फहराया शिवध्वज

0 4178
एकता के सूत्र में पिरोता है शिवरात्रि का त्यौहार
 
आबू रोड, निसं। महाशिवरात्रि का त्यौहार हमें अपने अंदर के अवगुणों को त्यागकर सद्गुणों को धारण करने की प्रेरणा देता है। जब सर्वमनुष्यात्माएं अवगुणों रूपी बुराइयों के अधीन होकर एक-दूसरे को दुख देने लगते हैं तब ऐसे समय में परमात्मा शिव कलियुग के घोर रात्रि में प्रकट होकर सर्व मनुष्यात्माएं को प्राय: लुप्त गीता ज्ञान देकर उसे पावन बनाते हैं।
 
उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने ब्रह्माकुमारीज के आबू रोड स्थित सेवाकेंद्र पर शिवध्वज फहराते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि ही एकमात्र ऐसा त्यौहार है जो परमात्मा के इस धरा पर अवतरण की याद में पूरे विश्व में मनाया जाता है।
 
इस अवसर पर  वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मुन्नी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि शिवरात्रि का त्यौहार संस्था के सभी सेवाकेंद्रों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम परमात्मा द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण कर अपना जीवन श्रेष्ठ बना सकते हैं।
 
ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग एवं मल्टी मीडिया के अध्यक्ष बीके करूणा ने कहा कि यह त्यौहार सर्व मनुष्यामात्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाला त्यौहार है। क्योंकि परमात्मा हम सभी आत्माओं का पिता है।  शांतिवन के प्रबंधक बीके भोपाल, बीके ओमप्रकाश, बीके मोहन सिंघल सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने ध्वज के नीचे जीवन में सदा सच्चाई का साथ देने का संकल्प लिया।
1 2 3