एक कच्ची बस्ती की परिवर्तन सेवा का समाचार – दिव्य नगरी, अहमदाबाद – नवरंगपुरा
अहमदाबाद के नवरंगपुरा एरिया में एक कच्ची बस्ती है जिसका नाम है ‘भगत की चाली’. बाबा के सेवाकेंद्र का भवन (दिव्य दर्शन भवन) जिस सोसायटी (ललितकुंज सोसायटी) में स्थित है उसी सोसायटी में इस कच्ची बस्ती का एक रास्ता भी निकलता है. इस बस्ती में करीब 575 झोंपड़ियाँ है जिसमें करीब 3500 लोग रहते हैं. इन लोगों की अनेक प्रकार की समस्याएं हैं.
हमनें इस कच्ची बस्ती एवं उसमें रहने वाले लोगों को सम्पूर्ण परिवर्तन करके ‘दिव्य नगरी’ बनाने का लक्ष्य लिया है.
नवम्बर, 2014 से हमनें सेवाओं की शुरुआत की जो अभी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है. अभी करीब 150 बच्चे प्रतिदिन सेवाकेंद्र पर 2 घंटा पढ़ने आते हैं. उन्हें थोड़ा ज्ञान योग एवं थोड़ी लौकिक विषयों को पढ़ाया जाता है. बीच बीच में मेडिकल केम्प, स्वच्छता अभियान, आद्यात्मिक गीतों का कार्यक्रम आदि भी किया जाता है.
सेवाओं की एक झलक देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिए: