Home News National News जम्मू कश्मीर में आई बाढ में पीडित की मदद

जम्मू कश्मीर में आई बाढ में पीडित की मदद

0 3374

जम्मू कश्मीर में आई बाढ में हुई तबाही से देश का हर मानविय हृदय द्रवित है तथा विपदा की इस घडी में हर नागरिक बिना किसी कडवाहत के पीडित की मदद के लिए तत्पर है। आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के फगवाडा  सेवा केंदर द्वारा ब्रह्माकुमारी बहन सुमन जी की अगवाई व निदेशन में भाई व बहनों ने राहत सामग्री में अपना योगदान देते हुए अपनी तरफ से गरम कम्बल ,गरम कपडे व अन्य सामग्री पर्दान की। यह सामग्री केंदर द्वारा RED CROSS सोसायटी को दी गई। इस मोके पर बहन बी.के सुमन जी ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए जुड़े हाथो की शक्ति व भावना का स्वय भगवान भी सम्मान करता है। जो ऐसे पीडितो की मदत करता है,परम पिता परमेशवर खुद उस प्राणी की मदद करता है तथा अपना सनेह भरा आशीर्वाद उसके सिर पर रखता है। केंदर ने इस आपदा में मारे गए लोगो की आत्मिक शांति के लिए प्राथना भी की।