पानीपत के हुड्डा सेवाकेन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
पानीपत के हुड्डा सै०12 सेवाकेन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ” सशक्त महिला सशक्त समाज ” विषय पर बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती किरण चोपड़ा चेयरर्पसन, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब , श्रीमती रोहिता रेवड़ी, MLA, पानीपत कार्यक्रम में मौजूद रही । साथ ही इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं की लगभग 40 प्रतिष्ठित महिलाओं , ( Rotary Club, Lions Club, Schools , Colleges, Hospitals ) द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ IOCL की महिलाओं ने शिवबाबा की याद का गीत गा कर किया ।