ब्रह्माकुमारीज् की ओरसे योग संस्था और योग शिक्षकों का सम्मान
जलगाव : योग से शारीरीक, मानसिक तंदूरुस्ती के साथ सामाजिक सदभावना भी बढ़ती है, यह प्रतिपादन किया ब्रह्माकुमारी मिनाक्षीदीदीने. वे ब्रह्माकुमाीरीज् की ओरसे योग संस्था और योग शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे.
ज्ञातव्य रहे की, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जलगांव के सभी योग संस्था और योग शिक्षकोंने जो प्रबोधन किया उसके सम्मान में यह कार्यक्रम यहाँ के ढाके कालोनी स्थित स्थानिय सेवाकेंद्र में आयोजित किया गया. 70 से अधिक योग शिक्षकों को इस अवसपर सम्मानित किया गया. जिसमें विश्व योग दिवस आयोजन समिती पदाधिकारी, हॅपी थॉटस्, गायत्री परीवार, सोहम योग, मु.जे. महाविद्यालय, योग विभाग, अष्टांग योग, पतंजली योग, आर्ट ऑफ लिवींग, विश्व हिंदू परीषद, भारतीय योग विद्याधाम, केशव स्मृती प्रतिष्ठान, बिहार स्कूल ऑफ योगा, आनंद तीर्थ गो सेवा संस्थान, संजीवनी विद्या समिती युवा भारत, जिला सामान्य रुग्णालय योग विभाग, हास्य क्लब इन संस्थांके प्रतिनिधी, उनके योग शिक्षक सम्मिलित थे.
Report Click