Home News National News योग दिवस पर गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया ब्रह्माकुमारीज़ लखनऊ...

योग दिवस पर गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया ब्रह्माकुमारीज़ लखनऊ का सम्मान

0 3040

21 जून, लखनऊ | रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में  के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित योगभ्यास कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज लखनऊ के भी भाई बहन CRPF तथा भारत सरकार के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के बुलावे पर उपस्थित रहे | संस्था के शहर भर में विगत वर्षों से योग प्रशिक्षण की सेवाओ की सराहना गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने संस्था की लखनऊ गोमतीनगर प्रभारी ब्रह्माकुमारी राधा बहन का सम्मान किया | इस अवसर पर शहर भर की आम जनता समेत करीब 15,000 लोग शामिल रहे |

lko lko2