Home News स्वर्णिम भारत देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता”

स्वर्णिम भारत देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता”

0 2968

शांतिवन परिसर स्थित दादी प्रकाशमणि ट्रेनिंग सेंटरमें सामुदायिक रेडियो “रेडियो मधुबन 90. 4 एफ.एम् के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में

स्वर्णिम भारत देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता

radio 3

का आयोजन किया गया | जिसमे माउंट आबू और आबूरोड के स्कूलों में छठवीं से बारहवीं कक्षा  के पढने वाले छात्र छात्राओं ने भाग लिया | कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका गीता दीदी , अरावली प्लास्टो के प्रबंध निदेशक श्री रामेश्वर अग्रवाल, निर्णायक बी.के. सतीश जी और रेडियो मधुबन के कार्यक्रम “संगीत की दुनिया” के रेडियो जॉकी श्यामली जी ने किया |

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को देशभक्ति के रस में सराबोर कर दिया | कार्यक्रम में 2 राउंड रखे गए थे जिसमें पहले राउंड में करीब 40 बच्चों नें अपनी प्रस्तुति दी | प्रथम राउंड में चयनित प्रतोभागियों को द्वितीय राउंड में फिर से प्रस्तुति देने का मौका मिला |

कार्यक्रम के अंत में रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम् के केंद्र प्रमुख बी. के.यशवंत पाटिल, आबू रोड सदर थाना प्रभारी श्री भंवरलाल जी एवं श्री रामेश्वरलाल अग्रवाल जी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी , सम्मान पत्र और तिरंगे का बैज पहनाकर सम्मानित किया | कार्यक्रम का संचालन आर.जे. सुभाश्री ने किया |

​ ​समुदाय में रहने वाले श्रोताओं के हित देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम का रेडियो मधुबन द्वारा सीधा प्रसारण भी किया गया | ​