Home News National News केन्द्रिय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया नर्सिंग सम्मेलन का उद्घाटन:

केन्द्रिय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया नर्सिंग सम्मेलन का उद्घाटन:

0 1456

आबू रोड, 1 अक्टूबर, निसं। हर जगह पैसा कमाना ही केवल मकसद नहीं होना चाहिए। बल्कि कई सेवायें ऐसी है जहॉं सीधे सीधे मानव के व्यक्तिगत सेवाओं से जुड़ी हुई है। जब व्यक्ति पीडि़त होता है तो चाहे अस्पताल हो या घर उसे सच्चे दिल से देखभाल की जरूरत होती है। नर्सिंगकर्मियों का भी कमोबेश यही कार्य है। पीडि़तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उक्त उदगार भारत सरकार के केन्द्रिय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में दसवें नर्सिंग सम्मेलन में आये नर्सिंगकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इस संस्था से मैं काफी समय से जुड़ा हुआ हूॅं और इस संस्था से ऐसी चीजे प्राप्त होती है जो आपको कभी नहीं मिलेगी। यहॉं बिना स्वास्र्थ के एक दूसरे का ध्यान रखते हुए उन्हें श्रेष्ठता के मार्ग पर प्रशस्त करना इसकी विशेषता है। हर एक के मन में सेवा भाव है। जब चिकित्सक अथवा नर्स अपने नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल करता है तो उसकी आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती है। यह सेवाभाव ब्रह्माकुमारीज संस्थान में अपने आप देखने को मिलता है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा की मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में आप यहां एकत्र हुए हो। मैंं चाहती हूं कि आप लोग यहां से जाएं तो जरूर कुछ लेकर जाएं तो लगे कि कुछ लेकर आया हूॅं। क्योंकि यहॉं की आध्यात्मिक शक्ति मनुष्य को सामथ्र्य और शक्ति प्रदान करती है। परमात्मा सबसे बड़ा चिकित्सक और रक्षक है। परन्तु सृष्टि चक्र चिकित्सक और नर्स भगवान के दूसरे रूप होते हैं। ऐसे में नर्सों और चिकित्सकों के उपर बड़ी जिम्मेवारी है जिससे वे जिन्दगी और मौत के बीच जुझने वाले को नया जीवन देते हैं।

उदयपुर से लोकसभा सांसद अर्जुन लाल मीना ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति भारत सरकार बहुत गम्भीर है। इसके लिए ग्रामीण से लेकर शहरों तक तमाम योजनाएं चलायी जा रही है। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके। ब्रह्माकुमारीज संस्थान नशामुक्ति का कैम्प भी चला रहा है जो सराहनीय है। संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, ग्लोबल हास्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी राजयोगी बीके निर्वेर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक लोगों को सही और सस्ते दरों पर चिकित्सा सुलभ हो सके। इसके लिए लगातार संस्था प्रयास कर रही है।

मुम्बई से मेडिकल प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, सचिव बीके बनारसी लाल साह ने कहा कि सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों से लोगों में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में मेडिकल प्रभाग की सहसचिव डॉ. निरंजना साह, जयपुर नर्सिंग कालेज के प्रिंसीपल डॉ. जोगेन्दर शर्मा, मेडिकल प्रभाग के उपाध्यक्ष डॉ. प्रताप मिडढा, बीके रूपा उपाध्याय, मुम्बई से मेडिकल प्रभाग के संस्थापक सचिव डा गिरीश पटेल समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

दादी जानकी से की मुलाकात: केन्द्रियमंत्री ने कार्यक्रम के पश्चात संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी से मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछी। इसके साथ शांतिवन के अन्य स्थानों का भ्रमण कर भाव विभोर हो गये।