मतलौडा,पानीपत:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा गांव थिराना के पास ज्ञान मानसरोवर में एक मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से सैंकड़ो मीडिया से जुड़े लोग पहुंचे। बतौर मुख्या वक्ता बी के शान्तनू (मांउट आबू ) व ब्रह्माकुमारीज के मीडिया नेशनल कॉर्डीनेटर बी के सुशान्त के अलावा इन्दौर से प्रो. कमल दीक्षित, भोपाल के महामेधा दैनिक के सलाहकार संपादक मधुकर द्विवेदी सहित बी के गिरिश मौजूद रहे। साथ ही मुख्य अतिथि के.बी. पङ्क्षडत,अध्यक्ष इन्डियन जर्नालिस्ट यूनीयन व अतिथि विशेष के रूप में दैनिक जागरण के प्रदेश समाचार संपादक अवधेश बच्चन ने सिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया गया।
कार्यक्रम के विषय (समाजिक परिवर्तन में मीडिया)की भूमिका पर बोलते हुए मुख्य अतिथि के.बी. पङ्क्षडत ने कहा कि अगर एक ईमानदार पत्रकार को लिखने की स्वतन्त्रता मिल जाये तो समाज से भ्रष्टाचार व शोषण जड़ से समाप्त हो सकता है। आज भी लोगों की निष्ठा अगर मीडिया में हैं तो वह सिर्फ उन सच्चे आदर्शवादी पत्रकारों के कारण। समाज को सही दिशा देने के लिए पूरी मीडिया को सच्चाई-सफाई व निष्पक्षता के साथ काम करना होगा।
ज्ञान मानसरोवर निदेशक ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा ने पत्रकार को तीसरा नेत्र दिया है जिससे वह समाज के किसी भी व्यक्ति या वर्ग की सूक्ष्म कमी को देख लेता है ओर उसे अपनी लेखनी के माध्यम से सभी के सामने प्रत्यक्ष कर देता है। क्योकि समाज के लोग पत्रकार की कही हुई हर बात को सत्य मान लेते हैं इसलिए उसे लोगों की भावनाओं को कभी ठेस नही पहुंचानी चाहिए।
संपादक अवधेश बच्चन ने कहा कि केवल राजनैतिक या सिनेमा जगत के विषयों को लेकर ही खबरो को प्राथमिकता नही देनी चाहिए बल्कि समाज के हर पहलू पर पत्रकार की नजर रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि अन्य वर्गो को भी महत्व देना चाहिए।
प्रो. कमल दीक्षित ने कहा कि लोगों के अन्दर दिन प्रतिदिन नकारात्मकता बढती ही जा रही है। साकारात्मकता लाने हेतू अगर मीडिया कोई कदम उठाए तो संभवत: इसे समाप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि अनेक समाचार पत्रों ने यह पहल कर भी दी है जिनके अखबारों का कोई ना कोई विशेषांक किसी निश्चित दिन पर ऐसा निकलता है जिसमे कोई भी हिंसात्मक या नाकारात्मक खबर नही होती।
भोपाल के महामेधा दैनिक के सलाहकार संपादक मधुकर द्विवेदी ने कहा की वर्तमान समय की मांग है पत्रकारिता में सत्यता और निष्पक्षता हो जिससे समाज की परिपवर्तन में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
ब्रह्माकुमारीज के मीडिया नेशनल कॉर्डीनेटर बी के सुशान्त ने कहा कि हमें स्वयं के परिवर्तन से समाज में परिवर्तन लाने की जरूरत है। हम केवल दूसरों मे ही त्रूटि न निकालें बल्कि अपनी खामियों को भी दूर करे। कहीं ना कहीं हम सभी के अन्दर भी कमी है। स्वयं को बदलो तो जग बदलेगा।
बी के शान्तनू (मांउट आबू ) ने कहा कि मीडिया में आध्यात्मिकता का समावेश जरूर होना चाहिए।