Home News National News 48th Ascension Anniversary of Prajapita Brahma Baba

48th Ascension Anniversary of Prajapita Brahma Baba

0 2733
पिताश्री प्रजापिता ब्रह्माबाबा की 48वीं पुण्य तिथि बुधवार 18 जनुअरी 2017 को ‘विश्व शान्ति दिवस’ के रूप में विश्व भर में मनाया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउंट आबू  तथा आबू रोड में विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें भारत समेत कई देशों के हजारों ब्रह्माबत्सों  ने ब्रह्मा बाबा के समाधी पर जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
pandav bhawan2 pandav bhawan3
संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी  समेत देश विदेश के सभी वरिष्ठ भाई बहनों ने मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।