Home News National News सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा की ज्ञान सरोवर मे प्रस्तुति

सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा की ज्ञान सरोवर मे प्रस्तुति

0 3399
1 2सुसंस्कृत समाज में कलाकारों की भूमिका’ इस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग रिट्रिट कला एवं संस्कृति प्रभाग तथा ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त रीति से माउंट आबू  के ज्ञान सरोवर अकादमी में आयोजित  किया गया.  इस प्रोग्राम की एक कड़ी के रुप मे 7 मई रात 9 से 10 सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा मूल्य आधारित गीतों का कर्यक्रम रखा गया.
इस कार्यक्रम मे हार्मोनि हॉल मे सभी श्रोता मन्त्र मुघ्द हो गये, इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञानामृत प्रेस की श्वेता बहन ने किया जो कला एवं संस्कॄति प्रभाग की एक्टिव मेंबर है अंत मे प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका कुसुम बेन तथा क्षेत्रिय संयोजिका निहाबेन ने जलोटा जी का सन्मान करते हुवे ईश्वरीय सौगत भेट दी ।