Home News National News तलेगांव, महाराष्ट्र : “राजयोग द्वारा स्वस्थ , स्वच्छ , मानव जीवन आध्यात्मिक...

तलेगांव, महाराष्ट्र : “राजयोग द्वारा स्वस्थ , स्वच्छ , मानव जीवन आध्यात्मिक मेले तथा त्रिदिवसीय राजयोग शिविर का माननीय मेहमानों द्वारा उद्घाटन “

0 3341

ब्रह्माकुमारी के मुलुंड सब जोन द्वारा आयोजित “राजयोग द्वारा स्वस्थ , स्वच्छ , मानव जीवन आध्यात्मिक मेले तथा त्रिदिवसीय राजयोग शिविर का उद्घाटन समारोह बड़े ही धूम धाम से दिनांक १४ मई २०१६ को शाम ६ बजे तलेगांव के ओपन ग्राउंड ,पवार हॉस्पिटल के सामने , चाकन रोड , तलेगांव स्टेशन, के यहाँ हुआ। मुख्य अथिति के रूप में बी. के. गोदावरी दीदीजी ( मुलुंड सब जोन के मुख्य प्रशासिका ), ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की मुख्य बहनें तथा शहर के माननीय मेहमान मा. भ्राता श्री कृष्ण राव भेगडे जी ( माजी आमदार ), मा. भ्राता श्री कैलाश गावड़े जी ( मुख्य अधिकारी नगर परिषद तालुका दाभाड़े ), मा. सौ. माया ताई भेगडे ( नगर अध्क्षया ), मा. सौ. सुचित्रा नागरे ( मायमर मेडिकल कॉलेज , डायरेक्टर ), मा. भ्राता एडवोकेट रविन्द्र दाभाडे ( माजी नगर अध्यक्ष ), मा. भ्राता श्री राजेश म्हस्के ( उद्योजक ) आदि उपस्थित रहे। इस ७ दिवसीय मेले के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों तथा राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है। इस मेले का आयोजन १४ मई २०१६ से २१ मई २०१६ तक किया गया है।