Home News National News उज्जैन महाकुम्भ: सत्यम शिवम सुंदरम मेले में संतों का संगम तथा आध्यात्मिक...

उज्जैन महाकुम्भ: सत्यम शिवम सुंदरम मेले में संतों का संगम तथा आध्यात्मिक मेले का हुआ समापन

0 4324

उज्जैन: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सिंहसथ में दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बडऩगर रोड पर लगाए गए सत्यम शिवम सुन्दरम मेले में अनेक जाने माने संतों ने शिरकत की। सभी ने मेले का अवलोकन किया तथा भव्य चैतन्य झांकी भी देखा।

इसमें रामस्नेही संप्रदाय के प्रमुख, जगत्गुरु स्वामी रामदयाल महाराज, स्वामी विद्यानन्द महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमानंद, मुंबई, स्वामी प्रशांतानन्द महाराज, श्री १००८ श्रीमहामण्डलेश्वर श्रीमहंत चंद्रदेवदास, हरिद्वार की कथावाचक साध्वी किशोरी कृष्णा, श्री अखण्ड आश्रम उत्तरकाशी (हिमाचल) की महामण्डलेश्वर साध्वी सुश्री रंजना देवी, 

सिहोर जिला के अमराझिरी आश्रम से पूज्य टाटम्बरी गुरूजी, 

​मानस शक्तिपीठ आश्रम, आलमपुरउडाना की साध्वी हेमलता दीदी सरकार आदि का नाम प्रमुख है.

सर्वोच्च सत्ता ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सत्यम शिवम सुंदरम आध्यात्मिक मेले का समापन हुआ

उज्जैन, २२ मई : आज सिंहस्थ २०१६ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दत्त अखाड़ा क्षेत्र बडऩगर रोड में आयोजित सत्यम शिवम सुंदरम आध्यात्मिक मेले का ईश्वर का धन्यवाद करते हुए समापन हो गया। इसके साथ ही नौ चैतन्य देवियों की झांकी का भी संक्षिप्त किन्तु गरिमामयी कार्यक्रम में समापन हो गया।

इस अवसर पर वेदनगर स्थित स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी एवं उज्जैन संभाग की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी ने एक माह तक चले बेहद मेले के सफल आयोजन के लिये परमात्मा के साथ साथ, स्थानीय शासन मध्यप्रदेश राज्य तथा उज्जैन नगर पलिका नियम, पुलिस प्रशासन, मीडिया, विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग एवं समस्त शासकीय-अशासकीय संस्थानों के अधिकारियों कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों के प्रति संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

६५ लाख लोगों ने आध्यात्मिक मेले का किया अवलोकन

ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी ने इस अवसर पर बताया कि इस एक माह में लगभग ६५ लाख लोगों ने इस चैतन्य देवियों की झॉकी तथा सत्यम शिवम सुंदरम मेले का अवलोकन किया। इनमें से कई लोगों ने ५ दिवसीय राजयोग शिविर का लाभ लिया।

more ……