Home News National News आबू रोड: बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में खेलकूद प्रतियोगिता

आबू रोड: बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में खेलकूद प्रतियोगिता

0 3055

खेलकूद में बच्चों ने दिखाया उत्साह, सूर्यदेव भी हुए नतमस्तक
बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता

आबू रोड, 24 मई, निसं। ब्रह्मकुमारीज़ द्वारा आयोजित बाल विकास शिविर के तीसरे दिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से आये बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तेज धूप और भीषण गर्मी की वजह से मंगलवार प्रात: पांच बजे कार्यक्रम आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आबू रोड पालिका के चेयरमैन सुरेश सिंदल, प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय, संस्थान के सूचना निदेशक बीके करूणा तथा बीके भरत के कर कमलों से किया गया।
बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं को सम्बोधित करते हुए पालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल ने कहा कि इससे बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तो आयेगी ही साथ ही इससे मानसिक और शारीरिक विकास होगा। यह अच्छा प्रयास है इसे और व्यापक स्तर पर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंन बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं को भी सराहा।
कार्यक्रम में संस्थान के सूचना निदेशक बीके करूणा ने कहा कि पिछले 39 वर्षों से बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिससे बड़ी संख्या में बच्चों की जिन्दगी में बदलाव आया है और वे आज अपने अपने क्षेत्र में मूल्योंं के साथ परचम फहरा रहे हैं। प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय ने इससे एक बच्चों के क्षेत्र में एक उपलब्धि बतायी और कहा कि इस तरह का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
ये रहे विजेता: वैसे तो कई प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया जिसमें बच्चों को दो समूहों डायमंड तथा एंजल ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें डायमंड ग्रुप के बालिकाओं में सौ मीटर की दौड़ में नोएडा की रिया प्रथम, नान्देड़ महाराष्ट की धनेशा द्वितीय तथा नागपुर की असलेषा ने तीसरा स्थान पर रहीं। वही लडक़ों में झुंझनु राजस्थान के अजय प्रथम, दिल्ली के ईशान द्वितीय तथा चन्द्रपुर महाराष्ट्र के साकेत ने तीसरा स्थान जितने में कामयाब रहे। लेमन प्रतियोगिता में डायमंड में बालिकाओं में नन्दूरबार की भावना प्रथम, नडिय़ाद की दिव्या द्वितीय तथा अहमदाबाद की खुशबू तीसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही। एंजल ग्रुप में इंदौर की वासिका, दिल्ली की मानीनी द्वितीय और गुजरात उंझा की वानी तृतीय विजेता रही।
मौसम का बदला मिजाज: एक दिन पूर्व तक भीषण गर्मी तथा आग लगा देने वाले गर्मी की तपिश मंगलवार को सुहाने मौसम मं तब्दील हो गयी। जिससे बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्भव हो सका। तेज हवाओं के साथ बादलों भरे मौसम से सुहाना हो गया।
मेडिकल की टीम भी उपस्थित: बच्चों के खेलकूद के दौरान चले चार घंटे के कार्यक्रम में चिकित्सकों की टीम उपस्थित रही। बच्चों के लिए नीबू पानी, चाकलेट के साथ ग्लूकोज, पुदीन हरा समेत कई व्यवस्थायें की गयी थी।