Home News National News जिला काराग्रह मे मनाया गया अंतेराष्ट्रीय योग दिवस

जिला काराग्रह मे मनाया गया अंतेराष्ट्रीय योग दिवस

0 2864

योग से प्रवाहित होगी -सुख शांति की सरिता

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय -शाखा टोंक दुआरा अंतेराष्ट्रीय योग दिवस जिला काराग्रह मे मनाया  गया  इस अवसर पर  सोभागमल भाई और बी.के.प्रह्लाद  दुआरा कैदियों को सरल शारीरिक क्रिया आसन ,प्राणायाम ,को मनोयोग के साथ कराया Ί

बी.के. रानी बहन ने बताया की शारीरिक क्रियाओ के साथ राजयोग को जोड़ दे तो इससे न केवल हमारा शारीरिक विकास होगा बल्कि मानसिक एवंम बोद्धिक विकास भी होगा जिसका अभ्यास कर मानव असीम शांति ,आनन्द, सुख और आत्मिक प्यार की अनुभूति कर मन को अपने वश मे करता है Ί

यह ऐसा योग है जिसके माध्यम से हम सुख शांति की सरिता प्रवाहित कर वसुदेव कुटुम्बकम की भावना को और योग के वास्तविक स्वरुप को चरीतार्थ कर पाएंगे

इस अवसर पर बी.के.कृष्णा ने राजयोग का अभ्यास और अनुभूति करायी और बताया की राजयोग के माध्यम से पाप कर्मो से छुटकारा और पुण्य का खता बढाया जा सकता है Ί  जिला काराग्रह अधीक्षक ने सबको शुभ भावनाए – शुभ कामनाये दी . लगभग २५० कैदियों ने योग अभ्यास किया Ί