Home News National News दिल्ली (ORC) में स्प्रिच्युअल कार्निवाल (Spiritual Carnival)

दिल्ली (ORC) में स्प्रिच्युअल कार्निवाल (Spiritual Carnival)

0 2602

 

 

दिल्ली ओआरसी के 14 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित स्प्रिच्युल कार्निवाल का दूर-दूर से आये हुए अनेक लोगों ने बहुत आनन्द लिया। कार्निवाल में अनेक प्रकार के स्टाॅल बहुत ही सुन्दर व आकर्षक ढंग से सजाये गये, जिसके माध्यम से लोगों ने जीवन को सकारात्मक और तनावमुक्त बनाने की प्रेरणा ली। पूरा परिसर बिजली की सजावट से सभी का मन मोह रहा था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल भ्राता कप्तान सिंह सोलंकी ने 5 दिसम्बर 2015 को किया। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम का समापन 7 दिसम्बर को हुआ। इस बीच ओआरसी में अन्य कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 6 दिसम्बर को सभी धर्म के लोगों के लिए इन्टर फैथ डायलाॅग और 7 दिसम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा॰ ए पी जे अब्दुल कलाम जी ने भी ओआरसी के प्रति अपनी शुभ कामनायें व्यक्त की।