Home News National News आबू रोड के शांतिवन में श्रीकृष्ण की सजीव झांकी का उदघाटन

आबू रोड के शांतिवन में श्रीकृष्ण की सजीव झांकी का उदघाटन

0 4556

श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर पूरे जिले में झांकी सजाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं आबू रोड में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्ीय मुख्यालय शांतिवन में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का झांकी, चतुर्भूज विष्णु, लक्ष्मी नारायण का सजा राजदरबार लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस झांकियों के माध्यम से लोगों को श्रीकृष्ण के गुणों को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया। आबू रोड तथा माउण्ट आबू में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। जिसमें अलग अलग स्थानों तथा रुपों में सजे श्रीकृष्ण की लोगों ने पूजा अर्चना कर कृष्ण की स्तुतियों का वर्णन किया। आबू रोड के शंातिवन में श्रीकृष्ण की सजीव झांकी का उदघाटन संस्था की ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके मोहिनी, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल समेत संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रीकृष्ण की जीवनलीलाओं पर प्रकाश डाला।