Delhi Vidhan Sabha Speaker Addresses Rajyoga Utsav on Easy Meditation at Janmasthmi Ground
बिजी लोगों के लिए ईजी मैडिटेशन पर सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ
सात सौ से अधिक उपस्थित श्रोताओं को हुई गहरी आत्मिक शान्ति और शक्ति की अनुभूति
श्सहज राजयोग स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने की कला हैश् -राजयोगिनी बी.के.आशा
श्तनावग्रस्त व्यस्त जीवन को व्यवस्थित करता है राजयोग मैडिटेशनश् -रामनिवास गोयल
नई दिल्ली, 19 मार्चः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा स्थानीय पंजाबी बाग जन्माष्टमी ग्राउण्ड में आयोजित दस दिवसीय ’’राजयोग उत्सव’’ के नौवें दिन आज, ’’बिजी लोगों के लिए ईजी मैडिटेशन’’ विषय पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ।
इस कार्यक्रम को दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुख्य अतिथि के रूम में सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की तनावग्रस्त व्यस्त जीवन को स्वस्थ, तनावमुक्त और व्यवस्थित करने के लिए राजयोग मैडिटेशन एक सरल उपाय है।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित सात सौ से अधिक जनसमूह को उत्सव स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा की ईष्या, जलन, तुलना को छोड़ सन्तुष्ट रहकर अपने लक्ष्य, संयम और विश्वास के बीच समन्वय बनाना यह मेडिटेशन की कला है।
भारत सरकार के यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय के युवा प्रभाग सचिव श्री राजीव गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा की हम लड़ते रहते है, विरोध करते रहते है जिससे अशान्त होकर बिजी हो जाते है। जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन आवश्यक है इसी प्रकार आत्मिक शान्ति के लिए मेडिटेशन आवश्यक है।
ब्रह्मा कुमारी संस्था ओमशांति रिट्रीट सेंटर निदेशिका राजयोगिनी बी के आशा ने विषय पर अपनी मुख्य वक्तव्य रखते हुए कहा की सहज राजयोग न केवल अंतर आत्मा का परमात्मा से मन बुद्धि से मिलन मानते हुए सांसारिक कर्म करने का सरल प्रक्रिया है अपितु यह एक पवित्र, स्वस्थ, सकारात्मक एवं सफल जीवन जीने की कला है।
उन्होंने कहा की इस राजयोग को बच्चे, बूढ़ेे, विकलांग, गृहस्थी तथा कोई भी वर्ग या स्तर के लोग किसी भी समय और स्थान पर आसानी से कर सकते हैं क्योंकि की इस प्रक्रिया में आत्मा और परमात्मा के दिव्य रूप, गुण, शक्ति और कल्याणकारी कर्तव्यों का ही मनन चिंतन तथा याद किया जाता है।
शाही नेपाल दूतावास के मंत्री श्री कृष्णा प्रसाद ढकाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आजकल बिजी रहना नशा बन गया है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था का राजयोग उन बिजी लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक है जो अपने जीवन को ईजी बनाना चाहते है क्योंकि यह चलते, फिरते, उठते, बैठते किसी भी स्थिति में किया जा सकता है।