Home News-s
News-s

0 3526

आबूरोड | ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि मूलनिष्ठ समाज का निर्माण मूल्य शिक्षा के द्वारा ही किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों से मूल्य आधारित पाठयक्रमों में युवाओं का रूझान तेजी से बढ़ रहा व्यक्त किये। वे शुक्रवार को संस्था के शिक्षा प्रभाग की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में मूल्यों को लागू करने से ही युवाओं में मूल्यों के लिए प्रेरित किया जा सकता है। क्योंकि बिना मूल्यों के मनुष्य का जीवन अधूरा है। यशवन्तराव चौहान खुला विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ उमेश राजबब्बर ने कहा कि इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ जब चार विभिन्न विश्वविद्यालयों के गणमान्य व्यक्ति एक दीक्षांत समारोह में एक ही मंच पर मंचासीन हो। लगभग चार सौ शिक्षार्थियों को इस समारोह में डिग्री तथा मैडल से सम्मानित किया गया।

 

 

0 3536

शिव जयंती के अवसर ​​विश्व कल्याण सरोवर सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम “जीवन का आधार …..परमात्म प्यार ” में उपस्थित अतिथिगण बाएं से बी के पुष्पा दीदी जी, दादी रुक्मणी जी , बहन कविता जैन जी (मंत्री हरियाणा सरकार ), जस्टिस ईश्वरैया जी (चेयरपर्सन राष्ट्रिय पिछड़ा आयोग ) बी के लक्ष्मण भाई जी (डायरेक्टर विश्व कल्याण सरोवर )

sonipat sonipat2

sonipat34

0 3280

पानीपत के हुड्डा सै०12 सेवाकेन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ” सशक्त महिला सशक्त समाज ” विषय पर बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती किरण चोपड़ा चेयरर्पसन, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब , श्रीमती रोहिता रेवड़ी, MLA, पानीपत कार्यक्रम में मौजूद रही । साथ ही इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं की लगभग 40 प्रतिष्ठित महिलाओं , ( Rotary Club, Lions Club, Schools , Colleges, Hospitals ) द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ IOCL की महिलाओं ने शिवबाबा की याद का गीत गा कर किया ।
11

12

13

14

15

16

17

18

0 4317

सर्व धर्म सम्मेलन के साथ हुआ दस दिवसीय राजयोग उत्सव का शुभारम्भ
​स​च्चा धर्म मानवजाति को विश्व बन्धुत्व एवं एकता के सूत्र में बांधता है -डॉ फारूख अब्दुल्ला

नई दिल्ली, 12 माचः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए दस दिवसीय “राजयोग उत्सव “ का शुभारम्भ विधिवत रूप सेें स्थानीय जन्माष्टमी पार्क, रिंग रोड, पंजाबी बाग में विभिन्न शिक्षाप्रद प्रदर्शनियों, आध्यात्मिक व्याख्यानों, ​​सर्व धर्म सम्मेलन और राजयोग ध्यान सत्रों के साथ आज हुआ।
उत्सव का उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सच्चा धर्म ही मानव जीवन की नींव है और यह भाषाओं, संस्कृतियों, समुदायों और लोगों की विविधता के बीच मानवजाति को भाईचारा एवं एकता के सूत्र में बांधता है जो आज की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हम महसूस करते है किं स्वयं में और समाज में सच्ची शांति, स्वास्थ्य, सद्भाव और खुशी को बहाल करने के लिए हमें सभी के प्रति प्रेम, दया, करूणा और सेवा भाव को अपनाना होगा और “वास्तव में यही आध्यात्मिकता है और जो ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित इस राजयोग उत्सव का लक्ष्य भी है “।
सम्मानित अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्षा श्रीमती वंदना कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रवाद आदि संर्कीण सोच ही है जो हमेशा देश और लोगों को विभाजित कर देती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ऐसा आध्यात्मिक मंच है जो विभाजनकारी ताकतों को एकजुट कर राष्ट्रीय एकता ला सकता है।
अखिल भारतीय मस्जिद इमाम संगठन के मुख्य इमाम, डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी विशिष्ठ अतिथि के रूप में कहा कि राजयोग न केवल स्वयं को आन्तरिक रूप से स्वस्थ, सशक्त, सन्तुलित एवं सुखी बनाता है अपितु स्वयं को परमात्मा से जोड़ने की सहज विधि है जो विश्व में शान्ति, सदभावना एवं भाईचारें स्थापन करने में श्रेष्ठ साधन है। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे पर्यावरण की रक्षा करें एवं बीमार और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करें।
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री संदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान समय की मांग सम्पूर्ण परिवर्तन की है। केवल उपरी तौर पर लोगों के व्यवहार और कर्म में परिवर्तन से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा, ब्रह्माकुमारी की आध्यात्मिक शिक्षायें और राजयोग ध्यान से न केवल मानव चरित्र एवं व्यवहार में सुधार और शोधन होगा अपितु लोगों का सम्पूर्ण कायाकल्प भी होगा।
ब्रह्माकुमारी संस्था दिल्ली जोन की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रुक्मणी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि अपनी आंतरिक स्वास्थ्य, शांति, शक्ति और खुशी को बढ़ाने के लिए सभी को प्रतिदिन कुछ मिनट राजयोग का अभ्यास करना होगा। उन्होंने आगे कहा राजयोग द्वारा ही हम सदा के लिए व्यसनों, बुराइयों और बीमारियों से दूर रह सकते है और अपनी सांसारिक कर्तव्यों को बेहतर रूप में निभा सकते हैं।
महाबोद्वि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर, लेह-लद्दाख के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खु संघसेना ने लैंगिक भेदभाव के खतरों के खिलाफ लोगों को आगाह किया और लिंग आधारित असमानता और क्रूरता समाप्त करने के लिए आध्यात्मिकता को अपनाने के लिए बल दिया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ब्रह्माकुमारी की भूमिका सराहनीय है।
ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्य प्रवक्ता ब्र0कु0 बृजमोहन जी ने “राजयोग उत्सव“ के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के सबसे प्राचीन योग राज-योग है जिससे हम अपने आन्तरिक भावनाओं एवं बाह्य कर्मेंद्रियों को सुसंचालित कर अन्दर की कमी कमजोरियों को दूर कर सकते हैं। इस उत्सव का लक्ष्य राज-योग से होने वाले लाभों को प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुँचाना और लोगों को सर्वांगीण स्वास्थ्य उपलब्ध कराना है।
“समाज में शान्ति और सदभाव स्थापना“ विषय पर आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में अर्न्तराष्ट्रीय भजनसुख सेवा संस्थान के संस्थापक स्वामी सर्वानन्द सरस्वती, बहाई समुदाय के राष्ट्रीय ट्रस्टी डॉ ए0के मर्चेन्ट, यहुदी समुदाय के मुख्य प्रीस्ट श्री ई.आई. मलेकर, शान्ति एंव सदभावना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ एम डी थामस एवं हुसैन मेमोरियल समाज के अध्यक्ष श्री दिलदार हुसैन बेग आदि धर्म नेताओं ने अपने विचार रखेे।

15

14

13

12

0 2933
शिव पर चढ़ाये आपसी रिश्तों में कड़वाहट रूपी अक और धतूरा: दादी
 
आबूरोड, 8मार्च, निसं। शिवरात्रि का त्यौहार हमें अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव के लिये प्रेरित करता है। इसमें कोई कर्मकांड या आडम्बर की जरूरत नहीं है। हमें इस दिन शिव पर अपने रिश्तों में कड़वाहट घोलने वाले सभी कारकों को चढ़ाना चाहिये। उक्त विचार ब्रह्माकुमारीज संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी जी ने व्यक्त किये। वे संस्था के शांतिवन प्रागण में शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में शिवध्वजारोहण अवसर पर आयोजित विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रही थी। 
 
उन्होंने कहा कि आज शिवरात्रि के अवसर पर लोग मन्दिरों में अक, धतूरे जैसी कई चीजें चढ़ाते है लेकिन वास्तव में परमात्मा शिव को इन बाहरी वस्तुओं से प्रसन्न नहीं किया जा सकता। वे तो हमारे अन्दर की कड़वाहट को हरने वाले है। अत: हमें अपनी आन्तरिक कमी- कमजोरियों को खत्म करने का व्रत लेना चाहिये।
 
इस अवसर पर संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि हम इस शिवरात्रि पर हमें सदा खुश रहने का संकल्प लेना चाहिये और जीवन में आने वाली सभी परिस्थितियों के बावजूद भी हमें अपनी खुशी को बरकरार रखना चाहिये।
शिवध्वजारोहण के पश्चात संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर शांति एवं सदभावना का संदेश दिया गया। 
 
इसके साथ ही शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत आध्यात्मिक गीतों से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 
 
इस कार्यक्रम में संस्था की कार्यकारी प्रबन्धिका बीके मुन्नी, संस्था के अतिरिक्त सचिव बीके बृजमोहन, मल्टी-मीडिया के बीके करूणा, गॉडलीवुड स्टूडियों के प्रबन्धक बीके हरीलाल, गुजरात से बीके सरला, विदेश से बीके रजनी सहित संस्था के अनेक वरिष्ठ मौजूद थे। इस अवसर पर देश-विदेश से आये हजारों लोग मौजूद थे।
 2
 4