Home News-s
News-s

0 4077

महाशिवरात्रि महोत्सव मेले का हुआ आगाज, शहर में निकली शिवसंदेश रैली

आबू रोड । महाशिवरात्रि पर्व पर कई दिनों से सजाये जा रहे शांतिकुंज पार्क में शिवरात्रि महोत्सव मेले का आगाज हो गया। महाशिवरात्रि महोत्सव मेले से पूर्व शहर में नासिक से आयी शिवदर्शन एक्सप्रेस तथा सर्व आत्माओं की झांकी सजाकर रैली निकाली गयी। जगदेव होटल से प्रारम्भ होकर पारसीचाल होते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के पश्चात शांतिकुंज में समाप्त हो गयी। बड़ी संख्या में आये संस्था से जुड़े लोगों ने हाथों में लिये शिवध्वज, और स्लोगन के जरिये ईश्वरीय संदेश दिया गया।
समारोह का उदघाटन करने आयी जिला प्रमुख पायल परशुराम पुरिया ने कहा कि परमात्मा शिव सबकी बुराईयों को समाप्त कर अच्छाईयों को भरने वाले है इसलिए इस शिवरात्रि पर परमात्मा पर अपनी बुराईयों को अर्पण कर दें। यही मेले का उददेश्य है। शहर में लगा यह महोत्सव लोगों की जिन्दगी में एक मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में सस्था प्रमुख राजयेागिनी दादी जानकी ने कहा कि आज मायावी रूपी अजगर पूरी मानवता को निगल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम परमात्मा की याद में रहकर बुराईयों से स्वयं को मुक्त करें तथा जीवन में सुख शंाति के लिए परमात्मा शिव के श्रीमत पर चलें। यह शिवरात्रि महोत्सव इसी उददेश्य के साथ लगाया गया है। शहर के बीच होने के कारण लोगों को बाबा अमरनाथ के दर्शन करना आसान होगा।
संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी तथा संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि महाशविरात्रि पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन तो होंगे ही साथ में आस पास के लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया है। जिसमें रक्तदान, आयुर्वेद, नशामुक्ति के लिए भी कैम्प आयेाजित किये जायेंगे। आबू रोड पालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पालिका के सहयोग से संस्था ने बहुत अच्छा प्रयास किया है इससे लोगों में नयी चेतना आयेगी।
संस्था के सूचना निदेशक बीके करूणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, शांतिवन के मुख्य अभियन्ता बीके भरत, बीके आत्म प्रकाश, बीजेपी के नगरध्यक्ष राजेन्द्र गोयल, सदर थानाधिकारी, बीएस मेमोरियल के प्रमोद चौधरी समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही बीजेपी अरुण परशुराम पुरिया, बीके रामसुख मिश्रा, बीके देव, बीके भानू, बीके मोहन, बीके कोमल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह है आकर्षण का केन्द्र: अमरनाथ की बर्फीली गुफा, दुनिया को निगलता मायावी अजगर, 12 ज्योतिर्लिंग, कुम्भकर्ण की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।
मेले में यह भी: पानी बचाओ, बिजली बचाओ, बेटी बचाओ सशक्त बनाओ, उर्जा संवर्धन, स्वच्छता अभियान, अनुभूति कक्ष भी बनाया गया है।

0 4855

A Very Special Program “In P​ursuit of happiness- A Wisdom talk by B. K. Shivani Behan” Conducted at S​anskar Valley School Auditorium Bhopal on 6th march 2016. Program was organised by Brahmakumaris Bhopal and Dainik Bhaskar Group.

Sh. Babulal Gaur, Home Minister of M. P. Govt. and Bro. Ramesh Chandra Agrawal Ji, Chairman Dainik Bhaskar Group Welcomes Shivani Behan Ji. Approx. 1000 VIPs of Bhopal attended the Program. It is to Inform that DB Group Chairman Bro. Ramesh Chandra Agrawal Ji recently visited Shantivan during Dadi Ji 100 Year Birthday Celebration Program.

During their Visit at Bhopal B. K. Shivani Behan Ji Hoisted Shiv Baba’s Flag at Rajyoga Bhawan, Arera Colony Bhopal while participating Maha Shivratri Function.

0 1430
1 2   5 4
3
President of Sri Lanka Hon. Maithripala Sirisena visited our 12 Jyothilinga Dharshanam exhibition yesterday.
The president was received by Bro. Ganesh, Sis. Sreema, Sis. Ranee, Bro. Nada, Bro. Kohulan the board members and around 100 BKs who were present at that time.
After going through the 12 Jyothi Lingam Dharshanam exhibition and the Raja Yoga pictorial exhibition president wrote down a wish and put that into the “Sacrificial Fire” box. Then he was guided to the meditation room where he spent very powerful 5 minutes of silence. He requested all media cameramen to be aside and stayed with lot of concentration looking at the point of light picture.
After receiving Godly gifts and blessings from Bro. Ganesh he spoke briefly the following message;
“In this mechanical and technical world very few take up the challenge of spirituality.
spiritual activities which brings peace of mind is the great need to our society now. 
I wish all the success and my deep heartfelt wish is these spiritual activities of Brahma Kumaris Raja Yoga Centers be a great success. Success mean the development of the society. Development of the society means development of the people in the society. Spiritual progress of each and everyone in the society is the way for that development. I wish all success to Brahma Kumaris Raja Yoga center