Home News National News Celebration of 68th Republic Day at Brahma Kumaris HQ

Celebration of 68th Republic Day at Brahma Kumaris HQ

0 1860

माउंट आबू : आज भारत अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह उत्सव राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है। 26 जनवरी 1950 भारतीय इतिहास में इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान, इसी दिन अस्तित्व मे आया था और भारत पूर्ण गणतंत्र देश बना। देश को गौरवशाली देश बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया उन्हें 26 जनवरी दिन याद किया जाता और उन्हें श्रद्धाजंलि दी जाती है।shantivan4

shantivan5

shantivan3

ब्रह्माकुमरिज के मुख्यालय शांतिवन में मनाया गया 68वाँ गणतंत्र दिवस
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान के साथ ब्रह्माकुमरिज के मुख्यालय शांतिवन में मनाया गया। संस्थान के संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके रतनमोहिनी दादी, राजयोगिनी बीके ईशू दादी, महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर, राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, राजयोगी बीके भूपाल भाई समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तिरंगे को सलामी कर ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता का सच्चा अर्थ सभी को बताया । इस अवसर पर देश के कई हिस्सों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।