Global Hospital Silver Jubilee Celebration-Health Minister of Rajasthan
आबू रोड: 22 अक्टूबर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांतिवन परिसर में ग्लोबल हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से आये अतिथि एवं विभिन्न पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
राजस्थान सरकार के स्वास्थ मंंत्री राजेन्द्र सिहँ राठौर ने बताया कि इस मौके पर मेंं आप सभी को विशेष बधाई देता हूँ कि ब्रह्माकुमारी संस्थान का ये जो हॉस्पीटल है इससे हमारे आबू रोड क्षेत्र में बीमारीयों को लेकर निश्चित रूप से किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना नही पड़ता है इससे हमारे क्षेत्र को ही नही बल्कि आस-पास के क्षेत्र एवं विदेश के लोग भी इस हॉस्पीटल का भरपूर लाभ ले रहे हैं। और मैं आप लोगों से ये वादा करता हूँ कि राजस्थान सरकार से इस सम्बन्ध में यदि किसी प्रकार की कोई मदद की जरूरत होगी तो मैं उसे जरूर पूरा करने का प्रयास करूंगा।
संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने कहा कि इस हॉस्पीटल में मांइड और बॉडी दो प्रकार का इलाज होता है, इसमें मैडीसिन और मैडीटेशन, जो कि प्रत्येक मनुष्य को बहुत जरूरी है वो इस हॉस्पीटल से लोगों को प्राप्त होता है।
संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रसासिका दादी हृदयमोहिनी ने कहा कि दुख के समय पर यदि मरीज को दवा मिल जाये तो वो दवा काफी मूल्यवान हो सकती है, अन्यथा उसका कोई औचित्य नही होता है हमारा है कि सभी को समय पर इसका लाभ मिले और तन- मन से सभी सदा स्वस्थ रहें हमारा यही प्रयास है।