Inauguration of Special Meditation Retreat at Shantivan
आत्म सशक्तिकरण के लिए आध्यात्म ज्ञान आवश्यक – पारसचंद जैन
आबूरोड, 4 फरवरी, निस.। ब्रहमाकुमारीज संस्था में आत्मा के सशक्तिकरण के लिए परमात्म ज्ञान कितना जरूरी है विषय को लेकर तीन दिवसीय विशेष मैडिटेशन रिट्रीट का उद्घाटन मध्यप्रदेश के उर्जामंत्री पारसचंद जैन ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस दौरान मंत्री पारसचंद जैन ने कहा कि स्वयं को पहचान ने के लिए परमात्मा का ज्ञान जरूरी है । परमात्मा के ज्ञान से ही मनुष्य अपने अंदर की शक्तियों को पहचान सकता है और अपनी आत्मा और स्वयं को सशक्त बना सकता है । मंत्री ने कहा कि संस्था द्वारा मनुष्य जीवन के लिए आवश्यक स्वंय के लिए चितंन के विषय को लेकर जो यह आयोजन किया जा रहा है वह सराहनीय है । उन्होने कहा कि आज के युग में मनुष्य के पास स्वयें के लिए सोचने और कुछ करने का समय नही है ऐसे में संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे वे मानव सेवा में अतिउत्तम कार्य है ।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि भगवान धरती पर अवतरित होकर मनुष्य को खुद की शक्तियों का अनुभव करा रहे है पर आज की भौतिकता भरी जिदंगी में मनुष्य के पास खुद के लिए समय नही है वे उन चीजें के पीछे भाग रहा है जो उसकी है ही नही इसलिए मनुष्य को अब खुद के लिए भी कुछ समय निकालकर परमात्म का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ।