Home News National News त्रिवेणी बहेन को ‘मानव अधिकार रत्न पुरस्कार’ से सन्मानित

त्रिवेणी बहेन को ‘मानव अधिकार रत्न पुरस्कार’ से सन्मानित

0 4929

सेन्ट्रल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन के तरफ से ब्रह्मकुमारी त्रिवेणी बहेन को ‘मानव अधिकार रत्न पुरस्कार’ से भ्राता मिलिंद दहिवले जी (संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष , केंद्रीय मानव अधिकार संघटन ISO ९००१:२००८ सर्टिफाइड आर्गेनाईजेशन ) ने सन्मानित किया। साथ ही केंद्रीय मानव अधिकार संघटन द्वारा ब्रह्मकुमारी त्रिवेणी बहन को ‘राष्ट्रीय महासचिव (महिला प्रकल्प)’ के पद पर नियुक्त किया गया है।