Home News National News सिरसा मे मीडिया सेमीनार का आयोजन:

सिरसा मे मीडिया सेमीनार का आयोजन:

0 3309
26 सितम्बर’2015 प्रातः 11 बजे  शांति सरोवर, बरनाला रोड, सिरसा पर मीडियाकमिर्ययों के लिए ‘‘विनिंग द गेम ऑफ माइंड’’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार शक्तिराज सिंह जी ने माइंड में चलने वाले विचारों के खेल को समझने और उनको नियंत्रित करते हुए जीवन में जीत हासिल करने के टिप्स बताए।
इस मौके कुरुक्षेत्र से विशेष तौर पर पधारे भ्राता आर के सैनी जी, ज्वायंट एक्साइस एण्ड टैक्शेसन कमिश्नर, अपील्स, अम्बाला ने भी राजयोगा मेडिटेशन के निरन्तर अभ्यास से अपने निजी जीवन में आए परिवर्तन को साझा किया ।
ब्र.कु. बिन्दू बहन जी ने सभी मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया।  इस मौके पर इलैक्ट्रानिक मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। टोटल टी.वी, हरियाणा फोकस, एम एच वन, डी डी नैशलन, जनता टी.वी., के अधिकारी, नैशनल समाचार पत्र तथा स्थानीय समाचार पत्रों के एडिटर तथा सम्पादक भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

1 2 3 4