अध्यात्म द्वारा महिलाओं के प्रति मानसिकता का परिवर्तन संभव
वर्तमान समय में महिलाओं के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्तर में वांछित सुधार को प्रायः महिला सशक्तिकरण के रूप में देखा जाता रहा है। जब से नारी को अवसर मिला है, उसने सभी क्षेत्रों में अपनी अंतर्निहित क्षमताओं का लोहा मनवा लिया है। नर और नारी की सृष्टि संचालन में अपनी-अपनी अंतर्निर्भर महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए किसी को भी कम आँकना अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारने की तरह मूर्खतापूर्ण है। वास्तव में नर-नारी को एक-दूसरे का पूरक समझ एक-दूसरे का यथोचित सम्मान करना चाहिए। सम्मान की यह संस्कृति ही मानव जाति को सम्मानित करेगी अर्थात् उसे उत्कृष्टता से भर सकेगी। पीढ़ी-दर-पीढ़ी न जाने कितनी पीढ़ियों से नारी को दोयम दर्जा का समझने की मानसिकता को पुरूष प्रधान समाज द्वारा निहित स्वार्थों के चलते पोषा गया है। स्थिति यह हो गई कि समाज में यह मानसिकता आम हो गई और कालान्तर में गहरी बैठ गई है। इस मानसिकता में परिवर्तन लाना और नारी के गरिमामय मूल्य को स्वीकार कर पाना नर और नारी दोनों के लिए ही श्रमसाध्य विषय है। आवश्यकता मात्र मानसिकता में परिवर्तन की है। अध्यात्म वांछित मानसिक परिवर्तन लाने में हमारी कारगर मदद करता है। उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय, राजयोग भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित महिला सम्मेलन में ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय निदेशिका, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी ने व्यक्त किये।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के मऊ आगमन पर स्थानीय सेवाकेंद्र संचालिका आदरणीय बी के विमला दीदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ईश्वरीय सन्देश दिया | मुख्यमंत्री महोदय ने ब्रह्माकुमरिज द्वारा समाज परिवर्तन और मूल्यनिष्ठ जीवन के नव निर्माण में किए जा रहे कार्यों की सराहना की |
Shiv Jayanti a public programme was organized titled “God’s Wisdom for World Transformation” (विश्वपरिवर्तन के लिए ईश्वरीय ज्ञान) on Sunday, 26th February 2017 at City Montessori School, Gomti Nagar Extension, Lucknow (a school which is in the Guinness Book of World Records for the highest number of pupils viz. 52,000 + ). Approximately 3500 audience had gathered in Auditorium. The Keynote Speaker for the Seva was Respected Rajyogini Jayanti Didi, London & the Cultural Programme was performed by Ms.Gracy Singh & Troupe of Mumbai. Various Dharma-Gurus and Senior Judge of High Court, Lucknow also participated in programme. more….
सर्व समस्याओं के समाधान का केन्द्र रहेगा भोलेनाथ का यह मेला – जिला कलेक्टर
आबू रोड, 22 फरवरी, निसं। परमात्मा का ध्यान करने तथा उनकी शिक्षाओं पर चलने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है और सर्व समस्याओं का समाधान भी हो जाता है। उक्त विचार जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आबू रोड के शांतिकुंज पार्क में लगाये गये आध्यात्मिक मेले के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में अपने कर्मों को श्रेष्ठ बनाने तथा जीवन में सुख शांति के लिए ईश्वर की अराधना का अवसर मिलता है। यहॉं सामाजिक सेवाओं के लिए प्रेरित करने वाले स्टॉल और सरकारी योजनाओं का वर्णन लोगों को कई रूप से लाभान्वित करायेगा। पूरे जिले के लोगों को आकर इसका अवलोकन करना चाहिए।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयेागिनी दादी जानकी ने कहा कि यह मेला कई मायनों में आम लोगों के लिए मददगार साबित होगा। परमात्मा शिव की अराधना तथा उनके उपर बुराईयों को अर्पण करने से सारी समस्यायें दूर हो जाती है और जीवन में सुख शांति का संचार होता है। परमात्मा के दिव्य कर्मों का ही यादगार है शिवरात्रि का पर्व है। इसे हमें आध्यात्मिक रहस्यों के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम में माउण्ट आबू के उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने कहा कि शांति कुंज में थ्री डी से परमात्मा का दर्शन और अमरनाथ की गुफा एक नवीन चीज है जो हर किसी को दर्शन करना चाहिए।
इस अवसर पर आबू रोड यूआईटी चेयरमैन सुरेश कोठारी, नगरपालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल ने कहा कि शहर में इस तरह का आयोजन लोगों में सकारात्मक उर्जा पैदा करता है। दूसरा अमरनाथ का साक्षात दर्शन लोगों के लिए मनोकामनाएं पूर्ण करता है। कार्यक्रम में कार्यक्रम कोआर्डिनेटर बीके भरत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा मेला देखने की अपील की। साथ लोगों से समाज के भी वर्गों में आन्तरिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में सूचना निदेशक बीके करूणा, मेडिकल प्रभाग के सचिव बीके डा बनारसी, तहसीलदार मनसुख डामोर, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल, रामसुख मिश्रा, बीके भानू, बीके देव, बीके मोहन, बीके धीरज, बीके सचिन समेत कई लोगेों ने भाग लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं सम्राट हेरी ने अपने हाथों की कलाओं से जादू की शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
चालीस फीट का शिवलिंग देखने उमड़ी भीड़: मेले में चालीस फीट का शिवलिंग लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।