Home News
news

0 2346

The RVS Group of Institutions, Coimbatore felicitated Rajyogi B.K. Mruthyunjaya Bhai, the Executive Secretary of Brahma Kumaris with “WORLD AMBASSADOR OF VALUE EDUCATION AND ENVIRONMENTAL PROTECTION” award in recognition to his meritorious, tireless, universal, and noble service to Humanity.

A special gathering was organized on 24th October at RVS College of Engineering and Technology in which more than 500 students, faculty members and other guests were present.The Chairman of the Group, Dr. K.V. Kuppusamy Iyya Ji, the Founder of more than 100 educational institutions personally extended his warm regards and love to Brother Mruthyunjaya. He expressed that the spiritual knowledge of Brahma Kumaris should be promulgated and integrated in the educational sector.

B.K. Mruthyunjaya expressed his thanks for receiving the award and also stressed on the importance of spirituality for achieving success in life. He gave a proposal to open Rajyoga Thought Laboratory in the RVS college Campus, which was readily accepted by the Chairman of RVS Group.

Dr. G. Bhaktavatsalam ji, Chairman, KG Hospitals, B.K Kothai Behn, B.K Kalidass Bhai, Coimbatore, Sister Inga Koryagina and Brother Victor Kotelevets shared their experiences while B.K Supriya Behn, Shantivan gave a presentation on Thought Lab concept.

0 3408
योगगुरु तथा विवेकानन्द योग संस्थान के अध्यक्ष पदमश्री एचआर नागेंद्र ने कहा कि भारत विशिष्ट शक्तियों से विभूषित है। योग और अध्यात्म में तन और मन की बीमारी ठीक करने की संपूर्ण क्षमता है। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में ग्लोबल हॉस्पिटल के रजत जयंती समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि योग तन को साधने और स्वस्थ रखने का बेहतरीन तरीका है, लेकिन यदि आत्मा को ठीक रखना है तो योग के साथ राजयोग जरूरी है। पिछले कुछ वर्षों में लोगों का रूझान योग के प्रति बढ़ा इससे ही संपूर्ण बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है। परमात्मा ने हमें यह वैभव के रूप में दिया है।
राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी ईश्वरैय्या ने कहा कि हमने अपने जीवन में योग अपनाकर देखा है कि खुद को श्रेष्ठ बनाने के लिए इससे बेहतर दूसरी कोई औषधि नहीं है। इसलिए जो प्रतिदिन योग एवं राजयोग को जीवन में शामिल करता है उसे बीमारियों से मुक्ति मिलना स्वाभाविक है।

इस मौके सीबीआई के पूर्व निदेशक डॉ. डीआर कार्तिकेयन, नैरोबी ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्रों की निदेशिका वेदांती, संस्था के महासचिव निर्वेर, पांडव भवन की प्रभारी शशि, कार्यक्रम प्रबंधिका मुन्नी समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

ghrc5

 

0 2445

​​​​​​​​​​​​​​आबू रोड: 22 अक्टूबर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांतिवन परिसर में ग्लोबल हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से आये अतिथि एवं विभिन्न पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

राजस्थान सरकार के स्वास्थ मंंत्री राजेन्द्र सिहँ राठौर ने बताया कि इस मौके पर मेंं आप सभी को विशेष बधाई देता हूँ कि ब्रह्माकुमारी संस्थान का ये जो हॉस्पीटल है इससे हमारे आबू रोड क्षेत्र में बीमारीयों को लेकर निश्चित रूप से किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना नही पड़ता है इससे हमारे क्षेत्र को ही नही बल्कि आस-पास के क्षेत्र एवं विदेश के लोग भी इस हॉस्पीटल का भरपूर लाभ ले रहे हैं। और मैं आप लोगों से ये वादा करता हूँ कि राजस्थान सरकार से इस सम्बन्ध में यदि किसी प्रकार की कोई मदद की जरूरत होगी तो मैं उसे जरूर पूरा करने का प्रयास करूंगा।

संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने कहा कि इस हॉस्पीटल में मांइड और बॉडी दो प्रकार का इलाज होता है, इसमें मैडीसिन और मैडीटेशन, जो कि प्रत्येक मनुष्य को बहुत जरूरी है वो इस हॉस्पीटल से लोगों को प्राप्त होता है।

संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रसासिका दादी हृदयमोहिनी ने कहा कि दुख के समय पर यदि मरीज को दवा मिल जाये तो वो दवा काफी मूल्यवान हो सकती है, अन्यथा उसका कोई औचित्य नही होता है हमारा है कि सभी को समय पर इसका लाभ मिले और तन- मन से सभी सदा स्वस्थ रहें हमारा यही प्रयास है।

0 1497

0 2256

जैविक और यौगिक खेती विषय पर विज्ञान भवन में एक दिवसीय किसान सेमिनार हुआ

’’कृषि के विकास हेतू भारत की पारम्परिक खेती को पुनः अपनाना जरूरी’’- राधामोहन सिंह

kisan5

नई ​​दिल्ली, 07 अक्टूूबरः ’’कम लागत के साथ कृषि की उत्पादकता और पौष्टिकता बढ़ाने के लिए अब समय है जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती जैसी परम्परागत कृषि के साथ मानसिक सूक्ष्म उर्जा के प्रयोग का, जिससे ही हमारी खेती परम्परागत सजीव खेती या यौगिक खेती बनेगी’’।

यह विचार केन्द्रीय मंत्री, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय राधामोहन सिंह ने विज्ञान भवन में आज कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ’’पारम्परिक सजीव कृषि के द्वारा किसान कल्याण सुनिश्चितीकरण ’’ एक दिवसीय सेमिनार में व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मिट्टी एक जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी धरती माता है, जिसे असन्तुलित रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग ने बीमार एवं विषैला बना दिया है। इसके लिए हमें ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जो सजीव यौगिक खेती तकनीक जिसमें खेती और भूमि पर सकारात्मक विचारों के प्रभाव से उत्पादकता बढ़ाने के साथ साथ किसानों के चरित्र, स्वास्थ्य, मनोबल एवं जीवन भी समृद्ध हो रहा है, इसे अधिक से अधिक आज कृषि के क्षेत्र में अपनाने की आवश्यकता है।

सेमीनार के आयोजक कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सारे त्यौहार कृषि जीवन से ही जुड़े है अनेक स्थानों पर कृषि कार्य का प्रारम्भ भी भूमि पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों से होता है, भारत की इस परम्परागत खेती से भूमि भी उपजाऊ रहती थी, इसलिए हमें अब इस धार्मिक विचारों के प्रभाव को पुनः खेती पर अपनाना होगा।

सेमीनार के सहआयोजक ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त सेक्रेटरी जनरल ब्र0कु0 बृजमोहन ने परम्परागत सजीव खेती को स्पष्ट करते हुए बताया कि बाह़य प्र्रकृति हमारी मानवीय आन्तरिक प्रकृति पर आधारित है, इसलिए हमें परमात्मा से योग लगाकर स्वयं को शक्तिशाली बनाते हुए धरती, बीजों और खेती के प्रति संवेदनशील होकर सकारात्मक विचार देने होगे, यही वास्तव मे पारम्परिक सजीव अथवा यौगिक खेती है, जिससे प्रकृति मानव से सजीव की तरह जुड़ जाती है और अधिक फलती फूलती है।

इस अवसर पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के एग्रोनोमी की प्रोफेसर डॉ. सुनीता पाण्डेय ने कहा कि हमने प्रयोग में पाया कि सकारात्मक विचारों से फसल में पोषित एंजाईम ज्यादा उपजे और धरती के सूक्ष्म जीवों की संख्या में भी वृद्धि हुई, इसके पीछे विज्ञान यह है कि प्रकृति हमारे मन के विचारों का पढ़ती है और उसी अनुसार प्रतिक्रिया देती है। जीव को सजीव बनाने की विधि है पारम्परिक सजीव खेती जिसे अब फिर से अपनाने का समय आ गया है।

ब्रह्माकुमारी की ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बी.के. सरला ने किसानो को बताया कि किस प्रकार पहले जिन फल सब्जियों से स्वास्थ्य अच्छा होता था अब अधिक कीटनाशकों एवं रसायनिक खादों के प्रयोग से नुकसान हो रहा है, गुणवत्ता कम हो रही है एवं बीमारियां पैदा हो रही हैं। इसके लिए हमें जैविक खेती के साथ साथ प्रकृति के प्रति शुभ एवं संवेदनशील संकल्पों का प्रयोग कर कृषि तथा इसकी उपज को सशक्त बनाना होगा।

उद्घाटन सत्र के अलावा ओर तीन खुले सत्रों में भारत के विभिन्न राज्यों से आये कृषि सम्बन्धित सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के उच्च पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें तथा समापन सत्र को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला ने सम्बोधित किया। जैविक, यौगिक एवं पारम्परिक कृषि से लाभ तथा रसायनिक खेती से नुकसान के बारे में विभिन्न विडियो शॉ के द्वारा सेमिनार में उपस्थित समग्र भारत से आये हुए किसान एवं कृषि से जुड़े वर्ग को अवगत कराया गया।

0 1416

Press Release
Justice Kurian Joseph launched All India Jurists Campaign from Delhi today.

jurist2

New Delhi, Oct. 6: An All India Campaign on “Spirituality for Peace and Happy Living” convened by Jurist Wing of the Brahma Kumaris organization was launched in a public function at Indian Society of International Law Auditorium here today evening.

Justice Kurien Joseph, Supreme Court Judge and Mr PP Chaudhary, Union Minister of State for Law and Justiceofficially launched the campaign in the presence of several legal luminaries and many participants from the legal profession.

Justice Kurian Joseph delineating on the campaign theme ‘Spirituality for Peace and Happy Living’ said that if you have peace, then you are a spiritual man not merely in form but in spirit. He stressed that connecting with the eternal source and ocean of peace, God in meditation can bring peace to self and society.

Mr PP Choudhary, Union Minister of State for Law and Justice said that legality and spirituality are the two eyes of our democratic set-up. Spirituality gives conceptual base to Indian judicial system, he stressed.

Justice V. Eswaraiah, Patron, Jurists Wing delivered his greetings on the occasion while Rajyogi BK Brij Mohan, Principal Secretary & Chief Spokesman, Brahma Kumaris told that spirituality means realizing the truth & reality which are the basis of building better life and society.

Motivational Speaker, Brahma Kumari Shivani, shared her views and words of wisdom on peaceful, harmonious, healthy and happy living with the practice of spiritual knowledge and rajyoga meditation.

Brahma Kumari Pushpa, Delhi Zonal Coordinator, Jurists Wing said that the campaign will cover all the courts of entire India spreading the spiritual message of peace and harmony. It will benefit over 15 Lakh advocates of various state bar councils and thousands of Judges as well as about two lakh people involved in law enforcement.

0 1456

आबू रोड, 1 अक्टूबर, निसं। हर जगह पैसा कमाना ही केवल मकसद नहीं होना चाहिए। बल्कि कई सेवायें ऐसी है जहॉं सीधे सीधे मानव के व्यक्तिगत सेवाओं से जुड़ी हुई है। जब व्यक्ति पीडि़त होता है तो चाहे अस्पताल हो या घर उसे सच्चे दिल से देखभाल की जरूरत होती है। नर्सिंगकर्मियों का भी कमोबेश यही कार्य है। पीडि़तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उक्त उदगार भारत सरकार के केन्द्रिय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में दसवें नर्सिंग सम्मेलन में आये नर्सिंगकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इस संस्था से मैं काफी समय से जुड़ा हुआ हूॅं और इस संस्था से ऐसी चीजे प्राप्त होती है जो आपको कभी नहीं मिलेगी। यहॉं बिना स्वास्र्थ के एक दूसरे का ध्यान रखते हुए उन्हें श्रेष्ठता के मार्ग पर प्रशस्त करना इसकी विशेषता है। हर एक के मन में सेवा भाव है। जब चिकित्सक अथवा नर्स अपने नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल करता है तो उसकी आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती है। यह सेवाभाव ब्रह्माकुमारीज संस्थान में अपने आप देखने को मिलता है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा की मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में आप यहां एकत्र हुए हो। मैंं चाहती हूं कि आप लोग यहां से जाएं तो जरूर कुछ लेकर जाएं तो लगे कि कुछ लेकर आया हूॅं। क्योंकि यहॉं की आध्यात्मिक शक्ति मनुष्य को सामथ्र्य और शक्ति प्रदान करती है। परमात्मा सबसे बड़ा चिकित्सक और रक्षक है। परन्तु सृष्टि चक्र चिकित्सक और नर्स भगवान के दूसरे रूप होते हैं। ऐसे में नर्सों और चिकित्सकों के उपर बड़ी जिम्मेवारी है जिससे वे जिन्दगी और मौत के बीच जुझने वाले को नया जीवन देते हैं।

उदयपुर से लोकसभा सांसद अर्जुन लाल मीना ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति भारत सरकार बहुत गम्भीर है। इसके लिए ग्रामीण से लेकर शहरों तक तमाम योजनाएं चलायी जा रही है। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके। ब्रह्माकुमारीज संस्थान नशामुक्ति का कैम्प भी चला रहा है जो सराहनीय है। संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, ग्लोबल हास्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी राजयोगी बीके निर्वेर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक लोगों को सही और सस्ते दरों पर चिकित्सा सुलभ हो सके। इसके लिए लगातार संस्था प्रयास कर रही है।

मुम्बई से मेडिकल प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, सचिव बीके बनारसी लाल साह ने कहा कि सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों से लोगों में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में मेडिकल प्रभाग की सहसचिव डॉ. निरंजना साह, जयपुर नर्सिंग कालेज के प्रिंसीपल डॉ. जोगेन्दर शर्मा, मेडिकल प्रभाग के उपाध्यक्ष डॉ. प्रताप मिडढा, बीके रूपा उपाध्याय, मुम्बई से मेडिकल प्रभाग के संस्थापक सचिव डा गिरीश पटेल समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

दादी जानकी से की मुलाकात: केन्द्रियमंत्री ने कार्यक्रम के पश्चात संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी से मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछी। इसके साथ शांतिवन के अन्य स्थानों का भ्रमण कर भाव विभोर हो गये।