Home News International News
International News

एक परमात्मा, एक विश्व परिवार देश का चिंतन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
– वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संबोधित
– ब्रह्माकुमारी संस्था के 80 वर्ष पूर्व होने पर दी शुभकामनाएं
– रशियन कलाकारों ने बांधा समां

माउण्ट आबू/आबूरोड (राजस्थान)। विश्व एक परिवार है। हम सब एक पिता की संतान हैं, यह भारत का चिंतन रहा है। हमारे देश की खासियत है हम अपने विचारों को किसी पर थोपते नहीं हैं। यही देश है जिसने विश्व को डंके की चोट पर कहा है कि ईश्वर एक है। इतना विशाल, व्यापक चिंतन और विचार इसी धरती पर पैदा हुआ। शास्त्रों ने बताया कि सत्य एक है अलग-अलग लोग उसे अलग-अलग रूप में कहते हैं।

उक्त उद्गार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 80 वर्ष पूर्ण होने पर आबू रोड के शांतिवन परिसर में इंटरनरेशनल कॉन्फ्रेंस कम कल्चरल फेस्टिवल ‘विश्व परिवर्तन के लिए परमात्म ज्ञानÓ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कॉन्फेंस को रविवार शाम 6 बजे संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा आज भी संस्था उसी विचार, उतनी ही कर्मठता, एकरूपता के साथ विश्वभर में अपना संदेश दे रही है, जिस संकल्प से 80 वर्ष पूर्व दादा लेखराज ने इसकी नींव रखी थी। 80 साल का मतलब सहस्र चंद्रदर्शन का पर्व होता है। यह वर्ष किसी भी संस्था, व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान सभी ने टॉर्च जलाकर शांति की रोशनी फैलाई, जिसकी पीएम ने भी सराहना की।

conf6

conf5

conf4

conf3

conf2

conf

30 हजार लोगों का खाना सोलर एनर्जी से

आबू जैसे स्थान पर तीन मेगावॉट की सोलर एनर्जी का प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही प्रेरक है। यहां एक साथ 30 हजार लोगों का भोजन सोलर एनर्जी से बनाया जाता है। यह बहुत बड़ा बदलाव लाने का प्रयास है। यहां सिर्फ आध्यात्मिक बातें नहीं, बल्कि गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सभी संस्था के भाई-बहनों से आह्नान किया कि आप सभी भी अपने घरों में एलईडी लाइट लगाकर बिजली बचाने में अपना योगदान दें। यहां 30 हजार लोगों के भोजन बनाने का काम सोलर एनर्जी से किया जाता है।

सभी ऊर्जा बचाने का संकल्प लें

संस्था बहुत बड़ा बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। यहां सिर्फ आध्यात्मिक बातें नहीं, बल्कि गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। 2022 तक ब्रह्माकुमार व कुमारियों के माध्यम से ऊर्जा बचाने का संकल्प लें। सभी अपने मोबाइल फोन पर भीम एक डाउनलोड कर नकद से डिजिटल के लिए प्रयास करें।

बालिकाओं को शिक्षित करें

पीएम ने कहा कि 9वीं से 11वीं तक के बच्चे पोषण के संबंध में शिक्षित होंगे तो टीचर पर उनका गहरा प्रभाव होगा। 2022 एक संकल्प लेने के लिए आपको निमंत्रित करता हूं। ब्रह्माकुमारी का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। मैं आग्रह करूंगा कि आप भी सक्रियता से कार्य करें तो बहुत बड़ा परिणाम, सकारात्मक बदलाव हमारे सामने होगा।

ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का आह्नान किया

पीएम मोदी ने संस्था के पदाधिकारियों से ऑनलाइन मूल्य एवं आध्यात्मिक कोर्स शुरू करने का आह्नान किया। इसके माध्यम से देशभर में ऑनलाइन सर्टिफिकेट, डिग्री कोर्स कराकर एग्जाम कराने के लिए कहा। उन्होंने विश्वास दिलाया इसमें भारत की सभी यूनिवर्सिटी का पूरा सहयोग रहेगा।

खास-खास

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर संस्था के सचिव बीके निर्वेर भाई ने भारत के सभी स्कूल-कॉलेजों में मूल्य एवं आध्यात्मिक शिक्षा शुरू करने की मांग की।
– निर्वेर भाई ने कहा कि बच्चों को आध्यात्मिक दी जाए तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
– दादी जानकी ने पीएम मोदी को माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा नरेन्द्र भाई पूरे विश्व को प्रेम, खुशी, शक्ति दे रहें हैं इसकी बधाइयां।

रशियन कलाकारों ने आगाज को बनाया यादगार

उद्घाटन समारोह में रूस के ‘डिवाइन लाइटÓ गु्रप ने स्वागत नृत्य पेश कर समां बांध दिया। कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति देख डायमंड हॉल परिसर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। कलाकारों ने प्रस्तुति से शांति का संदेश दिया।

मातृशक्ति ने ब्रह्माकुमारी को फैलाया दुनिया में

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने कहा कि मातृशक्ति की बदौलत ही यह संगठन दुनियाभर में फैल गया। यहां पुरुषों द्वारा संचालित संस्थाएं देश से बाहर ही नहीं निकल पाई हैं। कोठारी ने कहा कि दुनिया मातृशक्ति के आगे-पीछे ही चलती है। यह एहसास दादा लेखराज को 80 वर्ष पूर्व हो गया था और उन्होंने इसकी कमान बहिनों के हाथ में सौंपी। इससे संस्थान ने पूरी दुनिया में एक अनूठी पहचान कायम की है। कोठारी ने अध्यात्म के कई पहलुओं पर विचार व्यक्त किए।

यहां दया, ममता देखने को मिली

इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायाधीश शहीबुल हसनैन ने कहा यहां दया, प्रतिबद्धता, ममता, करुणा देखने को मिलती है। वसुधैव कुटुम्कम का जितना अच्छा चित्रण यहां हुआ है, कहीं नहीं हुआ। पूरा संसार एक परिवार है। हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं। संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके मृत्युंजय भाई ने आभार माना।

अपना बना के बाबा ने मुस्कुराना सिखा दिया

संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने कहा कि हर एक को मैं कौन, मेरा कौन जानना चाहिए। 80 साल से मैं बाबा की सेवा में हूं। वही मेरा माता-पिता है, उसके सिवाए मेरा दुनिया में कोई नहीं है। उसने मुझे ऐसी पालना भी दी है और सेवा भी कराई कि वही मेरा दिला राम है। धीरज है तो शांति है, प्रेम है, कोई भी बात मुश्किल नहीं है। अपना बना के बाबा ने मुझे मुस्कुराना सिखा दिया है।

ब्रोडकॉस्ट एडिटर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी व वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ने कहा कि बाजार की शक्तियों के बीच जीवन मूल्यों की शिक्षा देना और उनसे लड़ते हुए मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना बहुत दुश्कर काम है और ब्रह्माकुमारीज संस्थान यह काम बखूबी कर रही है। यह अद्भुत संस्थान है, इससे मैं पिछले १० सालों से जुड़ा हूं। जब भी यहां आता हूं, खुद को हर बार यहां के लोगों से बहुत छोटा पाता हूं। छोटेपन का यह अहसास ही मुझे यहां पर खींच लाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संस्थान को स्वच्छ भारत और ऊर्जा के क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने का जो भागीरथ कार्य दिया है, उसमें यह संस्थान पूर्ण रूप से सफल होगी। यह चिंता की बात है कि आज देश का जीडीपी बढ़ रहा है। मगर यूएन के हैप्पीनेस इंडेक्स में हमारा नंबर साल दर साल पीछे आता जा रहा है। इस इंडेक्स में खुशी की पुनस्र्थापना का कोई काम कर सकता है तो वह सिर्फ ब्रह्माकुमारीज है।

नयी ​​दिल्ली, 17 मार्च : आज स्थानीय सिरीफोर्ट सभागार में एक भव्य सार्वजनिक समारोह में ‘विश्व शांति-समय की पुकार है’ विषय के ऊपर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महासम्मेलन का दीप प्रज्योलन के साथ ​शुभारम्भ हुआ।

sirifort4

sirifort3

sirifort2

sirifort

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से एवं ​​प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता बी के शिवानी ने कहा की इस सम्मलेन की मुख्य उद्देश्य हे राजयोग की सही व्याख्या एवं इसे प्राप्त आतंरिक शांति, शक्तियां और स्वस्थ्य की सहज और सततः अनुभूति करना।

ऑस्ट्रेलिया से पधारे चार्ल्स हॉग ने कहा योग विशेषकर राजयोग और आध्यात्मिकता ही भारत की विश्व केलिए सबसे बड़ा देन है।

ऑस्ट्रेलिया के सुश्री किम वेनेर के द्वारा स्पेशल योग डांस लोगों को मन्त्र मुग्ध किया। लोगों ने खड़े होकर सुश्री की सम्मान की I

यूरोप से अंटोनी ने अपनी जीवन में राजयोग से हुई सकारत्मक और सुखद परिवर्तन पके बारे में अनुभव वांटा।

यूरोप के ब्रह्मा कुमारिज प्रमुख बी के जयंती ने राजयोग से व्यक्तित्व परिवर्तन और विमारियों के निदान के बारे में चर्चा की.

अमेरिका देश समूह के मुख्या ब्रह्मा कुमारी मोहिनी ने अपनी पचास साल की राजयोग जीवन से अनेकानेक प्राप्तियों और हजारों जनजीवन को सही दिशा प्रदान करने की बात कही।

​​

“Ambassador For Peace Award – 2016” to Dr. BK Binny and also selected Regional Director by World Peace  Initiative USA. 

Dr. Binny Sareen received International “Ambassador For Peace Award – 2016” For The Distinguished Services To The Humanity on the occasion of  International Human Rights Day ‘2016  and  International Human Rights Awards “6th Bhartiya Manava Adhikar Samman’2016)  for Peace, Harmony, Protecting and Promoting Human Rights, with “National Council Of News & Broadcasting (NCNB), Asian Human Rights Council (AHRC) , Amnesty Worldwide (AW) , Universal Mission For Peace And Harmony (UMPH) And International Institute Of Human Rights Studies (IIHRS)”.

binny3 binny9 binny2

Awards were presented at India Islamic Centre Auditorium, New Delhi on10TH DECEMBER’2016.

The Awards was presented at ceremony taken place in DELHI in the presence of distinguished  guests from all the sectors i.e. Social Activists, Religious Leaders, Social N

GO, Foreign Diplomat, United Nation, Ex Ministers , Ex MLA , IAS , IPS, Judiciary , Advocates ,Sports, Film Industry, RWA, Journalists, Bureaucrats, Doctors, Engineers, Chartered Accountants, and  Law Colleges, Universities, School etc. from all over the India and Globally. 

The speech of  Dr. Binny Sareen, Dr. Prashant Bhalla , Venerable Bhikku Sanghsena , Acharya Dr. Lokesh Muni , Chief Imam Dr. Umer Ahmed Ilyasi , Dr Sandeep Marwah and Prof. K K Aggarwal  has touched the heart of the people.

The Various schools have participated and performed in the event as KR Mangalam World School , Manav Bharti India International School.

 Dr. Anthony Raju , Chairman All India Council of Human Rights, Liberties and Social Justice appreciated and acknowledged in his speech distinguished contributions of Award Winners. Awards were also given in field of Exceptional leadership, Media Excellence, Asia Most Eminent Journalist, Art and culture and for health care

THE AWARDS WERE PRESENTED BY :

Dr. Prashant Bhalla , President Manav Rachna Educational Institutions

Lt. General Shokin Chouhan

Lt. General Amit Sarin

Prof. K K Aggarwal , Chancellor , K R Mangalam Univerity

Dr. N C Wadhwa (IAS Retd.), Manav Rachna International University

Acharya Dr. Lokesh Muni

Chief Imam Dr. Umer Ahmed Ilyasi

Mrs Neera Shastri

more……

Global Leadership Award 2016 – Social Guidance conferred to Dadi Janki,

Administrative Chief of Brahma Kumaris

 

It brings us immense happiness to inform you that Respected Dadi Jankiji was conferred the Global Leadership Award 2016 – Social Guidance during the Global Leadership Conference and Middle East Excellence Awards 2016 held at the Sharjah Chamber of Commerce and Industries,

​​

Sharjah, UAE on 17th December 2016.

The Global Leadership Conference and Middle East Excellence Awards 2016 was the 3rd edition of the event organized by the Cochin Herald Media Network which honors the excellence of prominent personalities from the business community.

Raja Yoga Center Dubai received the award on behalf of Dadi Jankiji and BK Jyotika delivered Dadi’s written message in a gathering of around 200 dignitaries from across the UAE.

A very succ​e​ssful FOP week-end Retreat was held at the​ ​Leura Retreat Centre, in Australia, during the week-end of 18th to 20th​ ​November. Forty eight participants from very diverse professions took part.Some of them took flights from Melbourne and Perth to attend the event. More​ ​than 60% of the total were Caucasian Australians and the rest were of Asian​ ​and Aboriginal descent. The Retreat commenced on Friday evening and ended after lunch on Sunday.

Rajyogi B.K. Nirwair Bhai, Secretary General of Brahma Kumaris has been conferred “Bharat Gaurav – Lifetime Achievement Award” on 2nd July 2016 in a grand ceremony held at House of Commons (British Parliament), London (UK) in the presence of dignitaries from all over the world.  On his behalf  BK Bharat from institution’s head office Mount Abu received the award.

The award was presented by Parliamentary under Secretary of State for International Development and Member of House of Lords Baroness Sandip Verma and Sanskriti Yuva Sansthan chairman Suresh Sharma. The award was presented to people who have achieved extraordinary excellence in their fields and have made India feel proud of them by Sanskriti Yuva Sansthan, an international NGO working for rise of Indian Culture.

This award was given to BK Nirwair Bhai for his unparalleled contribution in spreading Indian spirituality, Rajyoga mediation and human values throughout the world.